राजस्थान की भर्तियों में रिकॉर्ड आवेदन, 5 भर्ती, 12 हजार से ज्यादा पद; RSSB चेयरमैन ने दी सरकारी नौकरी की अहम जानकारी

राजस्थान में चल रही सरकारी भर्तियों को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. RSSB चेयरमैन आलोक राज ने जानकारी दी है कि राज्य की 5 बड़ी भर्तियों के जरिए भारी पद भरे जाएंगे.

Pinterest
Reepu Kumari

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए यह समय बेहद अहम है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक साथ कई बड़ी भर्तियां निकली हैं, जिनमें महिला और पुरुष दोनों के लिए मौके हैं. लगातार बढ़ते आवेदन यह दिखा रहे हैं कि प्रतियोगिता इस बार काफी कड़ी रहने वाली है.

RSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने इन भर्तियों को लेकर स्थिति साफ करते हुए बताया कि आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है और बड़ी संख्या में फॉर्म आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि नियमों के तहत प्रक्रिया पूरी की जाएगी और सभी योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा.

5 भर्तियों में 12,879 पद, लाखों आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार इन पांच भर्तियों के माध्यम से कुल 12,879 पद भरे जाएंगे. 27 जनवरी 2026 तक करीब 3 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. आवेदन प्रक्रिया अभी भी चालू है. इससे साफ है कि इस बार चयन प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा रहने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ऑनलाइन फॉर्म भर लें.

फॉरेस्टर भर्ती में जबरदस्त रुचि

RSSB फॉरेस्टर भर्ती 2026 के तहत कुल 259 पद हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हुई थी और 4 फरवरी 2026 तक चलेगी. 12वीं पास और CET क्वालीफाई उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. 27 जनवरी तक इस भर्ती के लिए 97,748 आवेदन आ चुके हैं.

महिला पर्यवेक्षक भर्ती की स्थिति

महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 में कुल 72 पद भरे जाएंगे. आवेदन 7 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेंगे. बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती के लिए अब तक 24,281 आवेदन मिल चुके हैं. ग्रेजुएट महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं. लिखित परीक्षा 18 जून 2026 को हो सकती है.

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती का अपडेट

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2026 के तहत 1100 पद निर्धारित हैं. बीएससी एग्रीकल्चर या संबंधित योग्यता वाले उम्मीदवार 11 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 18 अप्रैल 2026 है. अब तक 37,312 उम्मीदवार फॉर्म भर चुके हैं.

LDC और लैब असिस्टेंट भर्ती में भारी भीड़

LDC और जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2026 के लिए 10,644 पद हैं. आवेदन 15 जनवरी से 13 फरवरी तक लिए जा रहे हैं. 27 जनवरी तक 11,13,394 आवेदन आ चुके हैं. वहीं, लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 में आवेदन 27 जनवरी से शुरू हुए हैं और कुछ ही समय में 1600 से ज्यादा फॉर्म जमा हो चुके हैं.