नई दिल्ली: अगर आप दुनिया की सबसे प्रभावशाली आर्थिक संस्थाओं में काम करने का सपना देखते हैं तो यह मौका आपके लिए है. वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने अपने खास WBG पायनियर्स इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह प्रोग्राम छात्रों को वैश्विक विकास से जुड़े कामों को करीब से समझने और उनमें योगदान देने का अवसर देता है.
इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं बल्कि असली प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अनुभव भी मिलता है. इंटर्न्स वर्ल्ड बैंक के मिशन और काम करने के तरीकों को करीब से समझ पाते हैं.
WBG पायनियर्स इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस देना है. इंटर्न्स प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं और अनुभवी प्रोफेशनल्स से सीखते हैं. इससे उन्हें यह समझने का मौका मिलता है कि एक वैश्विक संस्था किस तरह से नीतियां बनाती है और उन्हें लागू करती है. इसके साथ ही छात्रों को नई स्किल सीखने का अवसर भी मिलता है. यह इंटर्नशिप उनके करियर को मजबूत आधार देने में मदद कर सकती है.
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं तय की गई हैं.
WBG पायनियर्स इंटर्नशिप के लिए आवेदन वर्ल्ड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान छात्रों को अपनी सीवी, स्टेटमेंट ऑफ इंटरेस्ट और अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करनी होगी. अगर किसी उम्मीदवार का चयन होता है तो उसे मार्च 2026 तक इसकी जानकारी दे दी जाएगी. कुछ उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जा सकता है.
इस इंटर्नशिप के तहत छात्रों को कई अहम क्षेत्रों में काम करने का अनुभव मिलता है. इनमें इकोनॉमिक्स, इन्वेस्टमेंट, ह्यूमन डेवलपमेंट, सोशल साइंस, एग्रीकल्चर, एनवायरनमेंट, इंजीनियरिंग, अर्बन प्लानिंग और प्राइवेट सेक्टर डेवलपमेंट शामिल हैं. इसके अलावा इंटर्न अकाउंटिंग, कम्युनिकेशन, ह्यूमन रिसोर्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में भी सीखने का मौका पाते हैं.
WBG पायनियर्स इंटर्नशिप पूरी तरह पेड प्रोग्राम है. इंटर्न्स को घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाता है. हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इंटर्न्स को कितनी राशि दी जाएगी. यह ध्यान रखना जरूरी है कि रहने और यात्रा की व्यवस्था इंटर्न को खुद करनी होगी.
इस इंटर्नशिप के लिए चुने गए छात्रों को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक के मुख्यालय या इसके अन्य अंतरराष्ट्रीय दफ्तरों में काम करने का मौका मिल सकता है. यह अनुभव किसी भी छात्र के करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है. WBG पायनियर्स इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी तय की गई है. इच्छुक छात्रों को सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन कर दें ताकि यह मौका हाथ से न निकल जाए.