नई दिल्ली: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए RRB Group D भर्ती सबसे बड़ा मौका मानी जाती है. हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन आवेदन शुरू होने से ठीक पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने पंजीकरण शेड्यूल में बदलाव कर दिया, जिससे उम्मीदवारों को अपनी योजना दोबारा बनानी पड़ रही है.
पहले यह भर्ती प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली थी. अब बोर्ड ने इसमें करीब एक हफ्ते का विस्तार किया है. रेलवे का कहना है कि संशोधित कार्यक्रम के तहत सभी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. इससे उन अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी, जो दस्तावेजों की तैयारी में पीछे रह गए थे.
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, RRB Group D के लगभग 22,000 पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया अब 31 जनवरी 2026 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च 2026 की रात 23.59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. पहले यह प्रक्रिया 20 फरवरी को समाप्त होनी थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.
| आवेदन शुरू | 31 जनवरी 2026 |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 2 मार्च 2026 (रात 11:59 बजे) |
| पदों की संख्या | 22,000 |
| आयु सीमा | 18-36 वर्ष |
| शैक्षणिक योग्यता | 10वीं पास |
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. मानक विकलांगता वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया जाएगा. हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
| विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
| अंक शास्त्र | 25 | 25 |
| सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति | 30 | 30 |
| सामान्य विज्ञान | 25 | 25 |
| सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले | 20 | 20 |
| कुल | 100 | 100 |
RRB Group D की परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न समान अंक के होते हैं. परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवार की सामान्य समझ, गणितीय क्षमता और तर्कशक्ति का आकलन करना होता है. इसलिए अभ्यर्थियों को संतुलित रणनीति के साथ सभी विषयों की तैयारी करनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर तैयार रखने चाहिए. इसमें निर्धारित साइज की पासपोर्ट साइज फोटो, स्पष्ट हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाणपत्र शामिल हैं. गलत फॉर्मेट या साइज के दस्तावेज अपलोड करने पर आवेदन रद्द भी हो सकता है.
RRB Group D भर्ती में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में आवेदन की तारीख बढ़ना उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. सही समय पर फॉर्म भरना, दस्तावेज जांचना और परीक्षा की तैयारी पर फोकस करना सफलता की संभावना बढ़ा सकता है.