menu-icon
India Daily

Rajasthan Air Service News: राजस्थान के 5 शहरों की बदलेगी किस्मत! सीकर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों को मिलेगी हवाई सेवा

Rajasthan Air Service News: राजस्थान के 5 शहरों में पर्यटन और उद्योग बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है. उड्डयन विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है, अनुमति मिलते ही इन शहरों का विकास होगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rajasthan Air Service News
Courtesy: social media

Rajasthan Air Service News: राजस्थान के पांच प्रमुख शहर अब हवाई सेवा से जुड़ने की दहलीज पर हैं. सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और माउंट आबू को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (RCS) के तहत एयर नेटवर्क में शामिल करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इससे इन शहरों में पर्यटन, शिक्षा, उद्योग और रोजगार की नई संभावनाएं खुलेंगी.

राज्य के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने उत्तर भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन पांच शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी, इन शहरों की विकास गति तेज हो जाएगी.

देश के प्रमुख शहरों से होगा सीधा जुड़ाव

इन शहरों को मुंबई, कोलकाता, सूरत और बेंगलुरु जैसे महानगरों से जोड़ने की योजना है. इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान में पहले से ही जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे हवाई अड्डों से उड़ानें संचालित हो रही हैं. नए शहरों को जोड़ने से राज्य का विकास और तेजी से होगा. इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी और राज्य की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. पर्यटन उद्योग को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद मिलेगी.

1500 करोड़ से ज्यादा निवेश की संभावना

राज्य में 19 हवाई पट्टियों की मौजूदगी के चलते सरकार ने एयर स्पोर्ट्स, फ्लाइंग ट्रेनिंग और एमआरओ जैसी सेवाओं के लिए निवेश आमंत्रित किया है. अब तक 10 से ज्यादा एमओयू साइन हो चुके हैं, जिससे लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है.

राज्य में 118 हेलीपैड तैयार किए जा चुके हैं. सरकार हेलीकॉप्टर आधारित पर्यटन, धार्मिक यात्रा, आपात चिकित्सा सेवाओं को भी प्रोत्साहित करने जा रही है. इसमें केंद्र सरकार से तकनीकी सहयोग की मांग की गई है. राज्य मंत्री दक ने कहा, 'राजस्थान में न सिर्फ पर्यटन, बल्कि फ्लाइंग ट्रेनिंग, हेलीकॉप्टर सेवा और निवेश के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. RCS योजना से राज्य को नई उड़ान मिलेगी.'