राजस्थान के जयपुर जिले स्थित बांदीकुई इलाके में एक सात साल की मूक-बधिर बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को बच्ची अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजनों ने उसे ढूंढ़ने का भरसक प्रयास किया और शाम को वह घर के पास एक सुनसान स्थान पर बैठी मिली. उसकी हालत देखकर परिजन घबरा गए वह कांप रही थी और पीड़ा में थी. तुरंत उसे बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकीय जांच की गई.
बच्ची के पिता ने रात को ही बसवा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार बच्ची को बोलने और सुनने की क्षमता नहीं है, जिससे मामले की जांच में अतिरिक्त चुनौती उत्पन्न हुई है. फिलहाल पुलिस घटना के सटीक तथ्यों को जुटाने और आरोपी की पहचान में जुटी है.
बसवा पुलिस स्टेशन के प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है. बच्ची के इलाज और मानसिक स्थिति को प्राथमिकता दी जा रही है. परिवार के साथ पुलिस पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है.