Viral Video: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत ने कई लोगों को जोखिम भरे स्टंट करने के लिए प्रेरित किया है. हाल ही में एक अज्ञात युवक का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. इस युवक ने महज एक रील रिकॉर्ड करने के लिए खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की, जो न केवल असफल रहा, बल्कि उसे भारी कीमत भी चुकानी पड़ी. इस घटना ने सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे छिपे खतरों को उजागर किया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक एक फ्लाईओवर के किनारे पर खड़ा है, नीचे से गुजर रही एक ट्रॉली वैन में कूदने की तैयारी कर रहा है. वह सही मौके का इंतजार करता है और फिर फिल्मी अंदाज में वैन पर कूदने का प्रयास करता है. लेकिन उसका निशाना चूक जाता है. टेम्पो तेजी से निकल जाता है, और युवक सड़क पर गिरकर गाड़ी के एक हिस्से से टकरा जाता है. दर्द से कराहते हुए वह जमीन पर पड़ा रहता है. यह वीडियो देखकर यह साफ़ हो जाता है कि महज कुछ सेकंड की देरी उसे जिंदगी भर का सबक दे गई.
ये साहब रील बनाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़े थे...
— 𝕃𝕕𝕦𝕥𝕧𝕒 𝕂𝕟𝕚𝕘𝕙𝕥 𝕔𝕠𝕞𝕞𝕖𝕟𝕥𝕠𝕣𝕪 (@Ldphobiawatch) August 22, 2025
सोचे थे कि नीचे जैसे ही कचरे की गाड़ी सामने आएगी उसपर छलांग लगा देंगे और रील वायरल हो जाएगी।
कचरे वाली गाड़ी तो सामने आई पर कूदने में वो ही देर कर दिए और उनके जिदंगी का रेल बन गया😭
अब ये साहब आगे अपनी जिंदगी में कभी रील बनाना तो… pic.twitter.com/K1BXXHOrpU
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो को @Ldphobiawatch ने शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "उसने सोचा था कि जैसे ही नीचे ट्रक दिखाई देगा, वह उस पर कूद जाएगा और रील वायरल हो जाएगी. अब ये सज्जन ज़िंदगी में कभी रील बनाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं, बनाना तो दूर की बात है."
इस तरह की पहली घटना नहीं
हाल ही में झारखंड की लालमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 13-14 साल के नाबालिग बच्चे चलती मालगाड़ी से कोयला चुराते नजर आए. बॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर ये बच्चे बोगियों के बीच कूदते, अपनी पीठ पर बोरियां संतुलित करते और जानलेवा करतब करते दिखे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा, लेकिन इसने नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए. हाल ही में ओडिशा के एक युट्यूबर की भी रील बनाने के चक्कर में जान चली गई. युवक दुदुमा झरने के बीचों-बीच रील बनाने की कोशिश कर रहा था तभी झरने का पानी अचानक बढ़ गया और युवक खुद को बचाने में असफल रहा.