menu-icon
India Daily

चुनावी ड्यूटी ने ली एक और जान! SIR का काम करते समय देर रात BLO की हुई मौत; जानें वजह

धौलपुर में देर रात एसआईआर का काम करते समय बीएलओ अनुज गर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वे लगातार लंबे समय तक काम कर रहे थे जिससे उन पर दबाव बढ़ गया था.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Special Intensive Revision India daily
Courtesy: Pinterest

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में देर रात एसआईआर का काम करते समय एक बीएलओ की मौत हो गई. यह घटना धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 158 में तैनात बीएलओ अनुज गर्ग के साथ हुई. जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय अनुज गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरा में थर्ड ग्रेड अध्यापक के पद पर तैनात थे और उन्हें एसआईआर की जिम्मेदारी भी दी गई थी. 

वे निहालगंज थाना क्षेत्र के प्रताप विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. बीएलओ अनुज गर्ग बीती रात करीब एक बजे एसआईआर का काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई. उन्होंने अपनी पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा लेकिन जब तक चाय तैयार होती, तब तक उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. 

परिजनों ने क्या बताया?

हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अनुज गर्ग के भाई अनुपम गर्ग ने बताया कि उनके भाई लगातार सुबह पांच बजे से रात एक बजे तक एसआईआर का प्रेशर वाला काम कर रहे थे. लगातार काम के बोझ की वजह से वे मानसिक तनाव में भी थे. रात को अचानक सीने में दर्द उठने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं.

तबीयत बिगड़ने की क्या थी वजह?

परिवार के मुताबिक काम का दबाव उनकी तबीयत बिगड़ने की बड़ी वजह रहा. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. एएसआई नवीन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई गई है लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्या बताया?

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने बताया कि बीएलओ अनुज गर्ग अक्टूबर 2017 से बूथ लेवल अधिकारी का काम कर रहे थे. एसआईआर में उनके साथ छह अन्य कर्मचारियों को भी लगाया गया था. 28 नवम्बर 2025 को वे बीएलओ की बैठक में भी उपस्थित हुए थे. अनुज गर्ग अपने पीछे वृद्ध मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Topics