menu-icon
India Daily

Rajasthan Accident: खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, पांच की मौत, 4 घायल

राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास दो स्विफ्ट डिजायर कारों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब दोनों कारें खाटूश्याम मंदिर से दर्शन करके लौट रही थीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajasthan Accident
Courtesy: social media

Rajasthan Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास दो स्विफ्ट डिजायर कारों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब दोनों कारें खाटूश्याम मंदिर से दर्शन करके लौट रही थीं. मृतकों में चार लोग एक कार में सवार थे, जबकि दूसरी कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत हुई.

खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा

 

पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं. हादसे में कुछ घायल यात्री कार के शीशे तोड़कर सड़क पर जा गिरे. स्थानीय लोगों और बचाव दल को पीड़ितों को बाहर निकालने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. एक शव को कार से निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा. मृतकों की पहचान मनोज जाखड़, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सरन के रूप में हुई है.

दिल दहला देने वाला सड़क हादसा

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और सामने से आ रही कारों की भिड़ंत इस हादसे का कारण हो सकती है.

पांच की मौत, 4 घायल

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं. प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग उठ रही है. खाटूश्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ हुई इस त्रासदी ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.