सोशल मीडिया के दौर में जहां रिश्ते आसानी से बनते हैं, वहीं धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर युवक ने खुद को एक युवती के प्रेमजाल में फंसा हुआ पाया और बाद में उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ लिए गए. मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और जांच जारी है.
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कंडारा की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों ने एक-दूसरे से नंबर शेयर किए और मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई. दोस्ती इतनी बढ़ी कि दोनों मिलने-जुलने लगे. युवती ने मोंटू से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही, लेकिन उसने बिना शादी के ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बावजूद उसने करवा चौथ पर युवती को महंगा मोबाइल गिफ्ट किया और कई बार ऑनलाइन पैसे भी भेजे.
मोंटू के शादी से इनकार करने और लिव-इन के लिए दस्तावेज़ नहीं बनवाने पर युवती ने उस पर रेप का केस दर्ज करा दिया. हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हुआ, जिसके लिए मोंटू से 7 लाख रुपये लिए गए. कोर्ट में बयान देने के बाद युवती मुकर गई. मोंटू का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया ताकि उससे मोटी रकम वसूली जा सके.
इसके बाद युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया और मोंटू ने खुद को धोखा दिए जाने का आरोप लगाया. इस पर युवती ने उसे पुलिस में फंसाने की धमकी दी. फिर उसने उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपये और ऐंठ लिए. इतना ही नहीं, युवती ने इंस्टाग्राम पर मोंटू के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. परेशान होकर मोंटू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवती और उसके साथी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.