Rajasthan Viral Video: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दिवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हिंसक झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ही गांववालों ने हमला बोल दिया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस हमले में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. पुलिस पर लाठियों से हमला किया गया और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया गया.
यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना प्रतापगढ़ के कोटड़ी थाना क्षेत्र के दिवाला गांव की है, जहां दो गुटों के बीच पहले से चल रहे विवाद के चलते जबरदस्त हिंसा भड़क उठी. पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हुई थी और उसके परिजन विरोधी पक्ष को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे थे. 12वें दिन की रस्म के मौके पर मृतक के परिजनों ने गुस्से में आकर विरोधी गुट के घर में आग लगा दी.
#प्रतापगढ में पुलिस पर मिर्ची डालकर हमला pic.twitter.com/awSjIyVBcX
— Srivatsan (@kj_srivatsan) August 21, 2025Also Read
जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, छह पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर रवाना हुई. लेकिन वहां पहुंचते ही पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों को लाठियों, पत्थरों और मिर्ची पाउडर से पीटा गया. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी को सिर पर डंडे से मारा जा रहा है, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी जान बचाकर भागता नजर आ रहा है.
इस हमले में पुलिस की गाड़ियों को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया. घायल पुलिसकर्मियों को पहले अरनोद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो गंभीर रूप से घायल सिपाहियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अब तक इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.