menu-icon
India Daily

Amrit Bharat Station Scheme: PM मोदी का बीकानेर दौरा, 26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के देशनोक में 17,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Amrit Bharat Station Scheme
Courtesy: social media

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर स्थित देशनोक में लगभग 17,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे, जिनमें सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा और विद्युत ट्रांसमिशन क्षेत्र शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, वे करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे और देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित परिसर का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी देशनोक स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत नवीनीकृत रूप में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस योजना के तहत 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 स्टेशन, ₹1,100 करोड़ की लागत से नवीनीकृत किए गए हैं.

रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक बदलाव

पीएम मोदी चुरू-सादुलपुर रेललाइन (58 किमी) का शिलान्यास करेंगे और साथ ही कई विद्युतीकृत रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें सूरतगढ़-फालोदी (336 किमी), फुलेरा-डिगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फालोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) शामिल हैं.

भारत-पाक सीमा तक पहुंचेगी हाईवे सुविधा

प्रधानमंत्री राज्य में ₹4,850 करोड़ की लागत वाली 7 सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 3 वाहन अंडरपास व अन्य हाईवे के विस्तार कार्यों की नींव रखेंगे. यह सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पहुंच को बेहतर बनाएगा.

ऊर्जा और जल आपूर्ति को लेकर कई बड़ी घोषणाएं

बीकानेर और नवां (डीडवाना-कुचामन) में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी. साथ ही पीएम मोदी कई ट्रांसमिशन सिस्टम और पावर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे जो स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन में कटौती की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे.

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी मिलेंगी सौगातें

राज्य में राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा. जल जीवन मिशन के तहत झुंझुनूं जिले में फ्लोरोसिस निवारण परियोजना और पाली जिले की 7 शहरी जल योजनाओं का पुनर्गठन भी किया जाएगा.