Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर स्थित देशनोक में लगभग 17,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे, जिनमें सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा और विद्युत ट्रांसमिशन क्षेत्र शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, वे करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे और देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित परिसर का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी देशनोक स्टेशन को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत नवीनीकृत रूप में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस योजना के तहत 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 स्टेशन, ₹1,100 करोड़ की लागत से नवीनीकृत किए गए हैं.
पीएम मोदी चुरू-सादुलपुर रेललाइन (58 किमी) का शिलान्यास करेंगे और साथ ही कई विद्युतीकृत रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें सूरतगढ़-फालोदी (336 किमी), फुलेरा-डिगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फालोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) शामिल हैं.
प्रधानमंत्री राज्य में ₹4,850 करोड़ की लागत वाली 7 सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 3 वाहन अंडरपास व अन्य हाईवे के विस्तार कार्यों की नींव रखेंगे. यह सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की पहुंच को बेहतर बनाएगा.
बीकानेर और नवां (डीडवाना-कुचामन) में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी. साथ ही पीएम मोदी कई ट्रांसमिशन सिस्टम और पावर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे जो स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन उत्सर्जन में कटौती की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे.
राज्य में राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर में नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा. जल जीवन मिशन के तहत झुंझुनूं जिले में फ्लोरोसिस निवारण परियोजना और पाली जिले की 7 शहरी जल योजनाओं का पुनर्गठन भी किया जाएगा.