Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस समय मौसम की दोहरी मार है, कहीं बारिश तो कहीं लू चल रही. एक ओर जहां कई जिलों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में तेज आंधी और बारिश राहत बनकर बरस रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले चार से पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
आज राजस्थान के 17 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बीते 24 घंटों में झालावाड़ में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली और उसके बाद मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं और दीवारें ढह गईं. इस प्राकृतिक प्रकोप से वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
श्रीगंगानगर और पिलानी में रविवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक रहा. वहीं, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर और झुंझुनूं में रात का न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री पार कर गया. IMD ने श्रीगंगानगर और बीकानेर में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट और चूरू, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं में येलो अलर्ट जारी किया है.
बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक गर्म हवाएं और हीटवेव जारी रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग में 20 और 21 मई को मौसम में बदलाव की संभावना है, जिसमें मेघगर्जन के साथ आंधी आ सकती है और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तापमान में कुछ कमी भी आ सकती है.