Jagatpura Stunt Video: जयपुर के जगतपुरा इलाके में गुरुवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब तेज रफ्तार में स्टंट कर रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवक अपनी कार से सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे उन चार लोगों की ओर बढ़ गई जो सड़क किनारे खड़े थे. वे लोग कार को आता देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन वाहन इतनी तेज था कि टक्कर से वे सभी जमीन पर गिर पड़े.
सबसे हैरानी की बात यह रही कि कार सवार युवकों ने दुर्घटना के बाद न तो किसी की मदद की और न ही रुके. उल्टा, उन्होंने पीड़ितों से अभद्र भाषा में बात की और मौके से तेज गति से फरार हो गए. गनीमत रही कि चारों युवकों को केवल मामूली चोटें आईं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
In a shocking case of hit-and-run from Jaipur, four pedestrians were hit by a speeding car performing dangerous stunts on the road. After the accident, the car’s occupants continued their stunts and sped away from the scene by increasing the speed. Not only this but one of them… pic.twitter.com/dfdKOwDK6J
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 17, 2025
रामनगरिया थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. सीनियर पुलिस अधिकारी विनोद कुमार शर्मा (एसीपी, सांगानेर) ने बताया, 'हम वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त कर रहे हैं. मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, यह समूह पहले भी इस तरह के खतरनाक स्टंट करता रहा है और अक्सर इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती हैं. इन युवकों की लापरवाही अब लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है.