menu-icon
India Daily

Jagatpura Stunt Video: एंटरटेनमेंट' के लिए की स्टंटबाजी, 4 लोग पहुंच गए अस्पताल! जयपुर के युवकों की करतूत वायरल

Jagatpura Stunt Video: जयपुर में स्टंट कर रही एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Jagatpura Stunt Video
Courtesy: social media

Jagatpura Stunt Video: जयपुर के जगतपुरा इलाके में गुरुवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब तेज रफ्तार में स्टंट कर रही एक कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवक अपनी कार से सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे उन चार लोगों की ओर बढ़ गई जो सड़क किनारे खड़े थे. वे लोग कार को आता देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन वाहन इतनी तेज था कि टक्कर से वे सभी जमीन पर गिर पड़े.

गाली देकर भागे आरोपी

सबसे हैरानी की बात यह रही कि कार सवार युवकों ने दुर्घटना के बाद न तो किसी की मदद की और न ही रुके. उल्टा, उन्होंने पीड़ितों से अभद्र भाषा में बात की और मौके से तेज गति से फरार हो गए. गनीमत रही कि चारों युवकों को केवल मामूली चोटें आईं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने शुरू की जांच

रामनगरिया थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. सीनियर पुलिस अधिकारी विनोद कुमार शर्मा (एसीपी, सांगानेर) ने बताया, 'हम वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त कर रहे हैं. मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है.

पहले भी कर चुके हैं ऐसे स्टंट

सूत्रों के अनुसार, यह समूह पहले भी इस तरह के खतरनाक स्टंट करता रहा है और अक्सर इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाती हैं. इन युवकों की लापरवाही अब लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है.