Jaipur Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की 15 वर्षीय बच्ची की जिंदगी दर्द और बेबसी से भरी कहानी बन गई है. सौतेले पिता की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ने वाली यह नाबालिग मासूम एक ऐसे चक्रव्यूह में फंस गई, जिसने उसकी मासूमियत और जीवन दोनों छीन लिए. जयपुर के एक अस्पताल में रविवार रात उसने मृत बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद उसकी आपबीती सामने आई.
पीड़िता ने करणी विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि उसके माता-पिता अलग हो चुके हैं और सौतेला पिता अक्सर उसे परेशान करता था. जिसके वजह से पिछले साल सितंबर में वह घर से भाग गई और अजमेर पहुंची. वहीं रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात कृष्णा नाम के युवक से हुई, जिसने मदद का झांसा दिया.
कृष्णा उसे जयपुर ले आया और दिसंबर 2024 में पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों श्योपुर (मध्यप्रदेश) गए. वहां लोगों को शक हुआ क्योंकि बच्ची की उम्र कम थी. जनवरी में दोनों फिर जयपुर लौटे. इस दौरान कृष्णा के मित्र बच्चन ने भी बच्ची को निशाना बनाया और कई बार बलात्कार किया. थक हारकर बच्ची ने एक परिचित परिवार से मदद मांगी और उनके साथ रहने लगी. 21 सितंबर को उसे तेज पेट दर्द हुआ तो परिजन उसे जनाना अस्पताल ले गए, जहां उसने मृत बच्ची को जन्म दिया.
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्ची ने एफआईआर दर्ज कराई. उसने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनके पूरे नाम या पते की जानकारी उसके पास नहीं है. डीसीपी (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मामला पोक्सो और बीएनएस की धाराओं में दर्ज हुआ है. जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं.