PM Modi's Banswara Rally: ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने ₹1.2 लाख करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया. उन्होंने बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई. जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अतीत की तुलना वर्तमान से की और करों तथा मुद्रास्फीति को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोप लगाए.
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी का मंत्र
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश की आर्थिक स्थिति खराब थी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार जनता का शोषण कर रही थी. टैक्स और महंगाई आसमान छू रही थी. हमारी सरकार ने कांग्रेस के लूट को रोका. 2017 में हमने GST लागू किया और देश को कर और टोल की जंजीरों से मुक्त किया."
VIDEO | Banswara: PM Modi (@narendramodi) says, "Before 2014, if someone bought soap, shampoo, toothpaste, tooth powder or other everyday items, then items worth Rs 100 would actually cost Rs 131. This was because the Congress government levied Rs 31 tax on every Rs 100 item. In… pic.twitter.com/Nvr3nGYbgI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
उन्होंने GST सुधार के पहले दिन नवरात्रि पर 'GST बचत उत्सव' का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश अब इससे लाभ उठा रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हम किसी और पर निर्भर न रहें. इसके लिए मार्ग स्वदेशी मंत्र से होकर गुजरता है. हमारे देश में बनी हर चीज़ स्वदेशी है, चाहे कंपनी या ब्रांड किसी भी देश की क्यों न हो."
बिजली के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां
बांसवाड़ा रैली में पीएम मोदी ने बिजली के क्षेत्र में किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में 2.5 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन नहीं थे और 18,000 गांवों में बिजली के खंभे तक नहीं थे. बड़े शहरों में लंबे समय तक बिजली कटौती होती थी.
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज देश बिजली की रफ्तार से बढ़ रहा है. अब हर गांव, हर घर बिजली से जुड़ा है. यह उपलब्धि हमारी सरकार की प्राथमिकता और जनता के विश्वास का परिणाम है." पीएम मोदी ने कहा कि उनके प्रयासों का उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर और हर क्षेत्र में मजबूत बनाना है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाकर देश की प्रगति में योगदान दें.