Kota NEET Student Suicide: शिक्षा नगरी कोटा एक बार फिर गमगीन है. जम्मू-कश्मीर की एक 18 वर्षीय NEET अभ्यर्थी ने अपने पेइंग गेस्ट (PG) रूम में आत्महत्या कर ली है. यह इस साल कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या का 15वां मामला है और इस महीने का दूसरा.
रविवार शाम को हुई इस दुखद घटना से पहले, मृतका जीशान ने एक रिश्तेदार से फोन पर बात की थी. महावीर नगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर रमेश काविया के अनुसार, जीशान ने अपने रिश्तेदार से कहा था कि वह शायद आत्महत्या कर लेगी, और फिर फोन काट दिया.
जीशान के रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी बिल्डिंग में ऊपर के फ्लोर पर रहने वाली एक अन्य छात्रा ममता को फोन किया और जीशान को देखने के लिए कहा. ममता जब जीशान के कमरे में पहुंची तो उसे अंदर से बंद पाया. उसने तुरंत मदद के लिए पुकारा, जिसके बाद भीड़ जमा हो गई. पास के बढ़ई से ग्राइंडर लेकर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था - जीशान पंखे से लटकी हुई थी. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि जीशान करीब एक महीने पहले ही कोटा लौटी थी. वह पहले भी यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान में पढ़ चुकी थी. लेकिन इस बार, वह किसी संस्थान में दाखिला नहीं लिया था और खुद ही तैयारी कर रही थी.
एक अलग और उतनी ही दुखद घटना में, मध्य प्रदेश की एक और NEET छात्रा ने 3 मई को अपनी प्रवेश परीक्षा से ठीक एक दिन पहले कुन्हाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. वह पिछले कई सालों से अपने माता-पिता के साथ कोटा में रह रही थी और एक कोचिंग संस्थान में NEET-UG परीक्षा की तैयारी कर रही थी. घटना के समय उसके परिवार के सदस्य घर पर ही थे और रात करीब 9 बजे उन्हें उसका शव मिला.