Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का जोर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग जयपुर की ताजा खबर के मुताबिक, शुक्रवार को 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो हफ्तों तक मानसून सक्रिय रहेगा और 10 सितंबर तक सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 5 इंच बारिश हुई. जयपुर में भी रुक-रुककर बारिश होती रही. लेकिन बारिश ने कुछ जगहों पर मुसीबत भी खड़ी की. बता दें कि सलूंबर में एक शिक्षक बाइक समेत नदी में बह गए. भीलवाड़ा में दो युवतियां नदी में नहाते समय पानी बढ़ने से डूब गईं.
पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई. बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 135 मिमी, कुशलगढ़ में 67 मिमी, झालावाड़ के डग में 110 मिमी, बूंदी के नैनवां में 53 मिमी, अलवर के रामगढ़ में 31 मिमी, दौसा में 31 मिमी, जयपुर के चौमूं में 40 मिमी, कोटा के दिगोद में 51 मिमी, सवाई माधोपुर के बौंली में 39 मिमी और उदयपुर के नयागांव में 21 मिमी बारिश हुई. श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, नागौर, हनुमानगढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश हुई.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून ट्रफ और लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से भारी बारिश हो रही है. अगले हफ्ते तक हल्की से तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बारिश से सड़कों पर पानी भर रहा है, फसलों को नुकसान हो रहा है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मौसम विभाग ने नदी किनारे रहने वालों और स्कूल जाने वाले बच्चों को सावधान रहने को कहा है. सलूंबर और भीलवाड़ा की घटनाओं से साफ है कि बारिश खतरनाक हो सकती है. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अगले दो हफ्तों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा.