खैरथल-तिजारा: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के जसाई गांव में शादी से पहले होने वाले बान की रस्म में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. कार्यक्रम में डीजे पर नाच रहे युवकों ने शराब के नशे में टशन दिखाने के लिए फायरिंग की जिससे दूल्हे के दोस्त की छह साल की बेटी वीरा के सिर में गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल वीरा को तुरंत नीमराना के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से हालात खराब होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया.
परिवार उसे जयपुर ले जा ही रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव और परिवार में सदमे का माहौल है. यह हादसा मुंडावर थाना क्षेत्र के जसाई गांव में हुआ जहां 22 नवंबर को राजेश जाट की शादी होनी है. शादी से पहले बान कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में राजेश का दोस्त सतपाल मीणा अपनी बेटी वीरा और परिवार के साथ शामिल हुआ था.
घर के मुख्य दरवाजे पर डीजे लगा था जहां पांच से सात युवक शराब के नशे में नाच रहे थे. अचानक युवकों ने पिस्तौल निकालकर टशन में फायरिंग शुरू कर दी. उसी समय वीरा घर के अंदर चौक में खड़ी थी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गई और चारों तरफ अफरातफरी मच गई. वीरा के पिता सतपाल मीणा ने बताया कि वे डीजे से थोड़ी दूरी पर खड़े थे. तभी गोली चलने की आवाज आई और तुरंत अंदर से चीखने की आवाज सुनाई दी.
जब सभी लोग चौक में पहुंचे तो वीरा खून से लथपथ पड़ी थी. परिवार ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक बच्ची वीरा अपने परिवार में तीन भाई बहनों में बीच की थी. पिता सतपाल मीणा भिवाड़ी में परिवहन विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं. फायरिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए.
थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि गोली चलाने वाले युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. कार्यक्रम में मौजूद लोग बता रहे हैं कि नशे में धुत युवकों ने कई राउंड फायर किए थे. पुलिस हथियार की भी तलाश कर रही है.