मुंबई: हिंदी सिनेमा के जाने-माने स्टार धर्मेंद्र गुजर गए हैं, लाखों फैंस को दुख में छोड़कर लेकिन जयपुर में उनकी यादें आज भी चमक रही हैं. 1970 और 80 के दशक में, उनकी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में राजस्थान की राजधानी में शूट हुईं, जिससे जयपुर को बॉलीवुड के इतिहास में एक खास जगह मिली. धर्मेंद्र के लंबे और यादगार सिनेमाई सफर में 'मेरा गांव मेरा देश', 'बंटवारा', 'बगावत', 'एलान-ए-जंग', 'जुल्म-ओ-सितम' और 'रजिया सुल्तान' जैसी हिट फिल्में जयपुर की धरती पर ही शूट की गईं.
इन फिल्मों ने न सिर्फ उन्हें दिलों की धड़कन बनाया, बल्कि जयपुर को एक पसंदीदा फिल्मिंग डेस्टिनेशन भी बना दिया, जिसमें इसके शाही चार्म को बॉलीवुड के जादू के साथ मिलाया गया. सबसे यादगार कहानियों में से एक 1980 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की शादी से जुड़ी है.
एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए ट्रैवल ऑपरेटर सुरेंद्र कालरा ने बताया कि कपल ने जयपुर के अजमेर रोड पर अपने दोस्त विजय पूनिया के फार्महाउस पर करीबी दोस्तों के लिए एक छोटा सा रिसेप्शन रखा था. यह जमावड़ा मीडिया में सनसनी बन गया, पत्रकार नए शादीशुदा जोड़े की एक झलक पाने और उन्हें बधाई देने के लिए फार्महाउस के बाहर जमा हो गए. हेमा मालिनी भी इस खुशी के मौके पर शामिल हुईं, जिससे यह जयपुर के सोशल सर्कल के लिए एक यादगार पल बन गया.
'एलान-ए-जंग' के सेट से एक दिलचस्प किस्सा भी है. डायरेक्टर अनिल शर्मा शुरू में वॉर मूवी के लिए डमी गन लाए थे, लेकिन धर्मेंद्र ने अपने सीन तब तक शूट करने से मना कर दिया जब तक उनके पास अपने रोल की इंटेंसिटी के हिसाब से असली पिस्टल न हो. काफी मुश्किल के बाद, फिल्म की टीम ने एक असली बंदूक का इंतजाम किया और धर्मेंद्र ने खुद मालिक को पूरी शूटिंग के दौरान सेट पर रहने दिया. ऐसे मुश्किल पलों में भी उनकी असलियत और अपने काम के प्रति जुनून साफ झलक रहा था.
हिंदी सिनेमा के अलावा, धर्मेंद्र का अपने दोस्तों के लिए सम्मान और विनम्रता कमाल की थी. फिल्म राइटर संतोष निर्मल याद करते हैं कि वह अपने दोस्तों की फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. वह कई पंजाबी फिल्मों में दिखे और एक राजस्थानी फिल्म में स्पेशल रोल भी किया. उस फिल्म को पूर्व MP प्रभा ठाकुर ने प्रोड्यूस किया था, जिन्होंने धर्मेंद्र को गेस्ट रोल ऑफर किया था. हालांकि वह अपने बिजी शेड्यूल की वजह से जयपुर नहीं आ सके, लेकिन धर्मेंद्र ने सुझाव दिया कि वे अपने सीन मुंबई में शूट करें.
सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, धर्मेंद्र 14वीं लोकसभा के सदस्य थे और राजस्थान की बीकानेर सीट से सांसद रहे थे. एक पार्लियामेंटेरियन के तौर पर, जब राजस्थान यूनिवर्सिटी में कॉलेज फीस बढ़ाई गई थी, तो उन्होंने दखल दिया था. उन्होंने राज्य के गवर्नर से बात की और स्टूडेंट्स की फीस कम करवाने में कामयाब रहे इस काम ने उन्हें जयपुर के युवाओं और उनके परिवारों के बीच बहुत पसंद किया. इतने सालों में, शहर में उनकी अच्छी छवि और मजबूत होती गई क्योंकि वह लोगों के दिलों के करीब के कामों को सपोर्ट करते रहे.