Balotara Horrific Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. सिणधरी–बालोतरा मेगा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे जोधपुर रैफर किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक सभी गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के निवासी थे और बीती रात सिणधरी से लौटते समय यह हादसा हुआ.
जैसलमेर बस हादसे के बाद अब बालोतरा में हुए इस भीषण हादसे ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो आग के गोले में तब्दील हो गई, जिसमें चारों युवक फंस गए और जिंदा जल गए. हादसे की भयावहता इतनी थी कि शवों की पहचान तक संभव नहीं हो सकी.
जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच युवक स्कॉर्पियो से सिणधरी आए थे. देर रात होटल में भोजन करने के बाद वे वापस लौट रहे थे, तभी सड़क सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो और ट्रेलर दोनों में आग लग गई.
इस हादसे में ट्रेलर चालक ने साहस का परिचय देते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर निकालने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल रहा. आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने और घायलों को निकालने में मदद की. घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर कर दिया गया.
आग इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चारों युवक अंदर ही फंस गए. शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो पाई है. अब डीएनए जांच के बाद ही मृतकों की पहचान की जाएगी.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. नगर परिषद और आरजीटी कंपनी की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.