Rajasthan Weather: बर्फ से ढके पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने राजस्थान को कंपकंपाना शुरू कर दिया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अब सर्दी का असर साफ दिखाई देने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के लगभग सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
शेखावाटी क्षेत्र में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. सोमवार, 13 अक्टूबर को सीकर में न्यूनतम तापमान सिर्फ 14.0°C दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले 1.5°C कम है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क लेकिन सर्द रहेगा.
पश्चिमी राजस्थान में रातें जहां ठंडी हो रही हैं, वहीं दिन अभी भी गर्म और धूप वाले हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 37.3°C दर्ज किया गया, उसके बाद जैसलमेर में 36.0°C दर्ज किया गया. अन्य शहर भी काफी गर्म रहे श्रीगंगानगर (35.7°C), बीकानेर (35.0°C), जोधपुर (34.5°C), और नागौर (34.3°C). पूरे राज्य में दिन और रात के तापमान में अंतर साफ दिखाई देने लगा है.
रात में तापमान में तेजी से गिरावट जारी है. सीकर 14.0°C के साथ सबसे ठंडा रहा, उसके बाद पिलानी (15.5°C) और झुंझुनू (16.2°C) का स्थान रहा. राजस्थान के अन्य हिस्सों में, अजमेर और वनस्थली (16.3°C), नागौर और जालौर (16.4°C), और चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा (17.3°C) में भी ठंड का असर रहा.
हालांकि, अभी सभी जगहों पर समान रूप से ठंड नहीं है. पांच जिलों में अभी भी रात का तापमान 20°C से ऊपर दर्ज किया गया. सबसे गर्म रात फलौदी (25.4°C) में रही, उसके बाद बाड़मेर (21.8°C), हनुमानगढ़ के संगरिया (21.2°C), जैसलमेर (20.7°C) और कोटा (20.4°C) में रही. जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 19.6°C के साथ मौसम हल्का रहा. ठंडी रातों और धूप वाले दिनों के साथ, राजस्थान में सर्दी के पहले संकेत दिखाई दे रहे हैं. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में, खासकर राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में, ठंड और बढ़ेगी.