menu-icon
India Daily

जैसलमेर एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये देने का ऐलान

Jaisalmer Bus Accident: जोधपुर से जैसलमेर जा रही एक बस में आग लगने लसे 20 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jaisalmer Bus Accident
Courtesy: X (Twitter)

Jaisalmer Bus Accident: जोधपुर से जैसलमेर जा रही एक बस में मंगलवार को आग लग गई, जिससे करीब 20 लोगों की मौत हो गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "जैसलमेर दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि से मैं बहुत आहत हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की. देखें पोस्ट-

सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही बचाव कार्य में मदद करने वाले सैन्यकर्मियों और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने पटना में अपना चुनाव प्रचार भी कैंसिल कर दिया. इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और कई राजनीतिक हस्तियों समेत अन्य नेताओं ने भी हमले को लेकर संवेदना व्यक्त की. देखें पोस्ट-

कब हुआ बस हादसा: 

यह हादसा मंगलवार को हुआ. बस में लगभग 57 यात्री सवार थे. जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर चलते समय बस के पिछले से धुआं निकालता दिखाई दिया. चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी, लेकिन कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. वहां से गुजरने वाले लोगों ने बस की मदद करने की कोशिश की. तुरंत ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गईं. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.