menu-icon
India Daily

Ludhiana Accident: लुधियाना में दर्दनाक हादसा, नहर में टेम्पो गिरने से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी

पंजाब के लुधियाना में रविवार रात एक मिनी ट्रक सरहिंद नहर में गिर गया, जिसमें दो बच्चों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार अब भी लापता हैं. ट्रक में कुल 29 लोग सवार थे, जो हिमाचल के नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. अब तक 19 लोगों को बचा लिया गया है. हादसा ओवरलोडिंग और तेज बहाव वाली नहर के पास हुआ.

Yogita Tyagi
Edited By: Yogita Tyagi
mini-truck fell Sirhind Canal in Ludhiana

पंजाब के लुधियाना जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक सरहिंद नहर में जा गिरा. इस हादसे में अब तक दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार श्रद्धालु अभी भी लापता हैं. हादसा रात करीब 10 बजे मलेरकोटला रोड पर देहलों गांव के पास जगेरा पुल के समीप हुआ.

जानकारी के अनुसार, यह मिनी ट्रक 29 श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा था, जो लोडिंग की क्षमता से कहीं अधिक था. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और तत्काल बचाव कार्य शुरू हुआ. प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से 19 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनमें ट्रक चालक गुरविंदर सिंह (28) भी शामिल है.

लापता लोगों की तलाश जारी

पुलिस उपाधीक्षक हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि प्रारंभ में तीन शव बरामद हुए थे, जबकि सोमवार सुबह तीन और शव निकाले गए. बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रक की हालत, क्षमता से अधिक सवारी और सड़क की स्थिति जैसे कारणों की भी जांच की जा रही है.

बचाव कार्य में भारी बारिश बनी बाधा 

बचाव कार्य में भारी बारिश और नहर में तेज बहाव बाधा बन रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद उपायुक्त हिमांशु जैन, एसएसपी ज्योति यादव और स्थानीय विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा मौके पर पहुँचे और राहत कार्य का जायजा लिया. बताया गया है कि सभी श्रद्धालु लुधियाना जिले के मनकवाल गांव के निवासी हैं और हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित नैना देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे.

सम्बंधित खबर