menu-icon
India Daily

Punjab Flood Crisis: 'सरकार है किसानों के साथ...,' पंजाब की बाढ़ से अंदर तक हिल गए शिवराज सिंह चौहान

पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद हालात पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि पुनर्निर्माण के लिए अल्पकालिक से लेकर दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की सेवा करने वाले समाजसेवियों की सराहना की.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Punjab Flood Crisis: 'सरकार है किसानों के साथ...,' पंजाब की बाढ़ से अंदर तक हिल गए शिवराज सिंह चौहान
Courtesy: Social Media

Punjab Flood Crisis: पंजाब में आई बाढ़ ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं. फसलें तबाह हो चुकी हैं, गांवों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पंजाब की स्थिति को लेकर अत्यंत चिंतित हैं और उनके निर्देश पर वे हालात का जायजा लेने पंजाब पहुंचे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पंजाब इस समय जलप्रलय जैसी स्थिति का सामना कर रहा है. हजारों एकड़ खेत डूब गए हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब की जनता और किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है.

संकट से बाहर निकलने की योजनाएं 

उन्होंने बताया कि पंजाब को इस संकट से बाहर निकालने के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी. अल्पकालिक योजना में राहत और पुनर्वास का कार्य शामिल होगा, जबकि मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं के तहत बाढ़ नियंत्रण संरचनाओं को मजबूत करना और भविष्य के लिए स्थायी समाधान तैयार करना होगा. शिवराज ने कहा कि जब पानी उतरेगा तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए मरे हुए पशुओं का सुरक्षित निस्तारण करना और खेतों में जमा सिल्ट को हटाने की योजना बनानी होगी, ताकि अगली फसल सुरक्षित रह सके.

संरचनाओं को फिर से मजबूत करने की जरूरत

उन्होंने अतीत का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते और प्रकाश सिंह बादल के मुख्यमंत्री रहते समय सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर नदियों के किनारों पर बांध ऊंचे और मजबूत किए गए थे, जिससे बाढ़ नियंत्रण में मदद मिली थी लेकिन अवैध खनन के कारण ये संरचनाएं कमजोर हो गईं और इस बार गांवों में पानी भर गया. उन्होंने मांग की कि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचने के लिए इन संरचनाओं को फिर से मजबूत करना जरूरी है.

समाजसेवियों के योगदान की सराहना 

शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में समाजसेवियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि हजारों लोग अपने ट्रैक्टरों में भोजन, कपड़े और दवाइयां लेकर बाढ़ प्रभावित गांवों तक पहुंचे और सेवा का उदाहरण पेश किया. चौहान ने इसे ‘पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा’ बताया. उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस संकट से पंजाब को बाहर निकालेंगी. चौहान ने कहा कि एकता और सेवा का भाव ही हमें सबसे बड़े संकट से लड़ने की ताकत देता है और यही पंजाब को इस आपदा से उबारने में मदद करेगा.