Punjab floods: पंजाब में लगातार भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं. पंजाब बाढ़ की चपेट में है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अमृतसर का दौरा किया. उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.
शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर के साथ कपूरथला और गुरदासपुर जिलों का भी दौरा किया. पंजाब में बाढ़ के कारण किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. शिवराज चौहान का एक वीडियो आया है उसमें वो पानी में उतरकर धान की फसल का जायजा ले रहे हैं.
हम किसानों को हौसला नहीं हारने देंगे...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए शिवराज चौहान ने कहा कि पंजाब में जलप्रलय की स्थिति है. फसलें पूरी तरह से डूबी हुई हैं. बिना खेत में जाए दर्द और नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. फसलों पर संकट है. स्थिति देखकर मन द्रवित है. हम किसानों को हौसला नहीं हारने देंगे, मजबूती से साथ खड़े हैं.
पंजाब में जलप्रलय की स्थिति है। फसलें पूरी तरह से डूबी हुई हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 4, 2025
बिना खेत में जाए दर्द और नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। फसलों पर संकट है। स्थिति देखकर मन द्रवित है।
हम किसानों को हौसला नहीं हारने देंगे, मजबूती से साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/o9Kz3vtGR3
1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलें पानी में डूबी
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं अपने किसान भाई-बहनों और अन्य बाढ़ प्रभावित लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार हालात पर लगातार नजर रख रही है. राज्य सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सीमा से सटे जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और किसानों की हालत बेहद खराब है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, 1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलें पानी में डूबी हुई हैं.
इस बीच, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान का नया अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों में पंबाज में मॉनसून का गति थमेगी.