menu-icon
India Daily

अमृतसर-जालंधर में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, खेलों में जल्द पूरे देश में नंबर वन होगा पंजाब- सीएम मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर में पंजाब हॉकी लीग 2025 के फिनाले के मौके पर ऐलान किया कि पंजाब को देश का नंबर वन स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
punjab
Courtesy: social media

Punjab news: जालंधर के सुरजीत हॉकी स्टेडियम में पंजाब हॉकी लीग 2025 का ग्रैंड फिनाले न केवल खेल का उत्सव था, बल्कि यह राज्य सरकार के खेलों को बढ़ावा देने के विज़न का प्रतीक भी बना.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने युवाओं और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि पंजाब का गौरवशाली खेल इतिहास अब नई ऊंचाइयों को छूने वाला है और आने वाले समय में पंजाब देश का सबसे बड़ा खेल केंद्र बनेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और नई खेल सुविधाएं

मुख्यमंत्री मान ने घोषणा की कि जालंधर और अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट और हॉकी स्टेडियम बनाए जाएंगे. ये स्टेडियम न केवल घरेलू खेलों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भी उपयुक्त होंगे. सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब खेलों की राजधानी के रूप में विकसित हो और देश ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी पहचान बनाए.

पंजाब हॉकी लीग का ऐतिहासिक महत्व

मान ने पंजाब हॉकी लीग को ऐतिहासिक करार दिया. यह देश की पहली जूनियर हॉकी लीग है और सबसे अधिक इनामी राशि वाली प्रतियोगिता भी है. इस लीग ने तीन पीढ़ियों के हॉकी खिलाड़ियों को एक मंच पर जोड़ा और साफ कर दिया कि पंजाब में खेलों का जुनून अभी भी जीवित है. हाल ही में एशिया कप जीतने वाली 18 सदस्यीय टीम में 9 खिलाड़ी पंजाब से थे, जो राज्य की खेल प्रतिभा का प्रमाण है.

खेल और युवा विकास का नया दृष्टिकोण

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार आने वाले वर्षों में 3000 से अधिक स्टेडियम बनाएगी. खेल को नशे के खिलाफ सबसे प्रभावी उपाय के रूप में देखा जा रहा है. पंजाब का युवा अब तेजी से मैदानों की ओर लौट रहा है, और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. बरलटन पार्क और अमृतसर के नए खेल केंद्र इसका उदाहरण हैं.

स्पोर्ट्स उपकरण निर्माण और उद्योग में पहल

मान सरकार ने खेल उपकरण निर्माण क्षेत्र को भी बढ़ावा देने की योजना बनाई है. जालंधर का नाम पहले से ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जुड़ा हुआ है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब में खेल उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत बने, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलें.

बहुआयामी प्रोजेक्ट: खेल और परिवहन का संगम

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि सुनाम में नया बस स्टैंड अपने तरह का अनोखा प्रोजेक्ट है. इसमें बस यात्रियों और व्यापारियों के लिए सुविधाएं तो हैं ही, साथ ही पहली मंजिल पर अत्याधुनिक मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स हॉल बनाया गया है. इस हॉल में कबड्डी, जूडो, कुश्ती और कराटे जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा. यह मॉडल परिवहन और खेल को जोड़कर सामाजिक विकास का नया दृष्टिकोण पेश करता है.

खिलाड़ियों का सम्मान और राज्य सरकार की नीतियां

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि खेल प्रतिभा को सम्मान देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही. नौ हॉकी खिलाड़ियों सहित कई खिलाड़ियों को डीएसपी और पीसीएस पद दिए गए. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाले ओलंपियनों का सम्मान बड़े गर्व के साथ किया गया. मान सरकार का संदेश साफ है: जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासन में पंजाब को नंबर वन बनाने का लक्ष्य है, ठीक उसी तरह खेलों में भी राज्य देश का सबसे बड़ा हब बनेगा.