Operation Sindoor: मई माह में भारत और पाकिस्तान के बीच चले चार दिवसीय तनावपूर्ण संघर्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पाकिस्तान ने नए दावे किए हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि इस संघर्ष के दौरान तैनात चीनी हथियार प्रणालियों ने 'असाधारण प्रदर्शन' किया. उन्होंने भारत के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान को उसके दर्जन भर सैन्य विमान खोने पड़े.
यह बयान ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में आया, जिसमें जनरल चौधरी ने कहा, "हाल के चीनी प्लेटफॉर्म ने वाकई असाधारण तरीके से अपना जलवा बिखेरा." उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान कभी आंकड़ों या तथ्यों से खिलवाड़ नहीं करता. पाकिस्तानी वायुसेना ने इस संघर्ष में चीनी निर्माण के जे-10सी जेट विमानों का इस्तेमाल किया था, जिन्हें इस्लामाबाद ने भारतीय विमानों को धूल चटाने का श्रेय दिया है. उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने संसद में बताया था कि ये जेट्स भारत के हमले का जवाब देते हुए कई विमानों को निशाना बनाते हुए सफल रहे.
पहलगाम हमले से ऑपरेशन सिंदूर तक
यह पूरा घटनाक्रम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से शुरू हुआ, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. भारत ने इसे पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों का काम बताया. जवाब में, 7 मई को भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइलों, आकाशतीर हवाई रक्षा इकाइयों और स्वदेशी लॉयटरिंग म्यूनिशन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए.
पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन तथा मिसाइल हमले किए, जो अमृतसर समेत भारत के कई शहरों को निशाना बनाने के प्रयास में थे. भारतीय हवाई रक्षा प्रणालियों ने इन्हें विफल कर दिया. संघर्ष चार दिनों (7 से 10 मई) तक चला, जिसमें सीमा पर भारी गोलीबारी, तोपखाने और कभी-कभी टैंक युद्ध भी शामिल रहा. आखिरकार, 10 मई को युद्धविराम हुआ जिसे भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई अपील का परिणाम बताया.