menu-icon
India Daily

350वें शहादत समारोह पर पंजाब सरकार के इंतजाम काबिले तारीफ, टैंट सिटी में मुफ्त सुविधाओं ने जीता लोगों का दिल

पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी समारोह के लिए तैयार तीन टेंट सिटी में हज़ारों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
350वें शहादत समारोह पर पंजाब सरकार के इंतजाम काबिले तारीफ, टैंट सिटी में मुफ्त सुविधाओं ने जीता लोगों का दिल
Courtesy: social media

पंजाब प्रशासन ने गुरु तेग बहादुर जी के समारोह के लिए तीन बड़ी टेंट सिटी तैयार की हैं, जिनमें हज़ारों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त आवास, भोजन, परिवहन और चिकित्सा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं.

श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था की खूब सराहना की है, जिसमें सफाई, सुरक्षा और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है.

टेंट सिटी की शानदार व्यवस्था

तीन टेंट सिटी में हर टेंट को साफ-सुथरा और आरामदायक बनाया गया है. हर टेंट में बिजली, लाइट, गर्म कंबल और गद्दे हैं. प्रशासन ने ठंड से बचाव और आराम को ध्यान में रखते हुए टेंटों की स्थिति ऐसी बनाई है कि ठंडी हवा अंदर न आए. श्रद्धालुओं को घर जैसा माहौल प्रदान किया गया है.

भोजन और पानी की सुविधा

टेंट सिटी में हर श्रद्धालु के लिए मुफ्त लंगर में गर्म और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. पीने के पानी के लिए अलग व्यवस्था की गई है. भोजन और पानी की सुविधा इतनी व्यवस्थित है कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा महसूस नहीं करता.

मुफ्त परिवहन की सुविधा

टेंट सिटी से गुरुद्वारे तक जाने के लिए शटल बस और ई-रिक्शा की सेवा मुफ्त में उपलब्ध है. श्रद्धालुओं को पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ती. हर कुछ मिनट में वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे यात्रियों को समय की बचत और आराम दोनों मिलते हैं.

चिकित्सा और सुरक्षा इंतज़ाम

टेंट सिटी में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद हैं. दवाइयाँ मुफ्त में दी जा रही हैं. बुज़ुर्गों और बच्चों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था है. सुरक्षा के लिए पुलिस और स्वयंसेवक तैनात हैं, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और रात में रोशनी बनी रहती है.

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया और प्रशासन की सराहना

श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्था की खूब तारीफ की है. मुफ्त रहने और सुविधाओं के बावजूद कोई कमी नहीं रखी गई. लोग इस अनुभव को घर जैसा आराम मान रहे हैं. पंजाब सरकार की इस पहल ने यह साबित कर दिया कि मुफ्त सुविधाएँ भी व्यवस्थित और उत्कृष्ट हो सकती हैं.