menu-icon
India Daily

गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार की पहल, 24×7 मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, ALS एंबुलेंस व निगाह लंगर, लाखों श्रद्धालुओं को मिली राहत

श्री आनंदपुर साहिब में उमड़ी लाखों की संगत के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं का ऐसा मजबूत इंतजाम किया जो पूरे देश में मिसाल बन गया.

350th martyrdom anniversary of Sri Guru Tegh Bahadur Ji
Courtesy: india daily

श्री आनंदपुर साहिब: ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें प्रकाश पर्व-कम -शहीदी दिवस के पावन अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में उमड़ी लाखों की संगत के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं का ऐसा मजबूत इंतजाम किया जो पूरे देश में मिसाल बन गया.

24 घंटे खुली इमरजेंसी सेवाएं, मुफ्त जांच-उपचार, विशेष ‘निगाह लंगर’, ALS एंबुलेंस और महिलाओं-बच्चों के लिए खास सुविधाओं ने यह साबित कर दिया कि मान सरकार के लिए जनता की सेहत ही सबसे बड़ा धर्म है.

40 आम आदमी क्लीनिक 24×7 खुले, 1100 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज

समागम के दौरान श्री आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब और रोपड़ में पहले से चल रहे 21 आम आदमी क्लीनिकों के अलावा 19 नए क्लीनिक स्थापित किए गए. इस तरह कुल 40 क्लीनिक दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे.

22 नवंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार:

1,111 मरीजों की ओपीडी जांच

99 हाई-क्वालिटी लैब टेस्ट पूरी तरह मुफ्त

‘निगाह लंगर’ के तहत 522 लोगों की आंखों की जांच, 390 को मुफ्त चश्मा

जिला अस्पताल रोपड़ में एक मरीज का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन

एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात, एक कॉल पर तुरंत मदद

आपात स्थिति के लिए 24 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ-साथ 7 ALS (एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस 24×7 तैनात रही. मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 98155-88342 भी लगातार सक्रिय रहा. महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड, डिस्पोजल मशीन और माताओं के लिए बेबी फीडिंग रूम की विशेष व्यवस्था भी की गई.

रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे

25 नवंबर को विरासत-ए-खालसा और अन्य दिनों में पंज प्यारा पार्क में विशेष रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे.मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने इस धार्मिक आयोजन को न केवल श्रद्धा के के साथ जोड़ा बल्कि लाखों लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करके सच्ची सेवा का संदेश दिया। यह व्यवस्था आगामी दिनों में भी जारी रहेगी.