Land-Property Registry: पंजाब सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए जमीन और जायदाद की रजिस्ट्री प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है. इस नई ई-रजिस्ट्री सिस्टम का शुभारंभ आज एसडीएम गगनदीप सिंह की अगुवाई में नायब तहसीलदार हिरदैपाल सिंह द्वारा किया गया. अब लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, न ही दलालों या एजेंटों पर निर्भर रहना होगा.
एसडीएम गगनदीप सिंह ने जानकारी दी कि यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की डिजिटल पंजाब की सोच का हिस्सा है. इस सिस्टम के तहत जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ी कुल 9 प्रक्रियाएं डिजिटल कर दी गई हैं, जिससे पूरा काम आसान और तेज हो गया है.
अब कोई भी व्यक्ति किसी भी सब-रजिस्टार दफ्तर में जाकर रजिस्ट्री करवा सकता है, चाहे वह उसके क्षेत्र में आता हो या नहीं. नायब तहसीलदार हिरदैपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्गों, ग्रामीणों और व्यस्त लोगों के लिए घर बैठे रजिस्ट्री सेवा भी उपलब्ध है. लोग जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर के जरिए सेवा सहायक को घर बुलाकर दस्तावेज तैयार करवा सकते हैं.
इस डिजिटल सिस्टम के जरिए दस्तावेज जमा करना, मंजूरी लेना, फीस भरना और रजिस्ट्री के लिए समय तय करना ये सभी काम मोबाइल के जरिए हो सकेंगे. लोगों को रजिस्ट्री से जुड़ी हर जानकारी वॉट्सऐप या SMS के जरिए मिलती रहेगी. यह सिस्टम न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएगी. सरकार की यह पहल खासतौर से उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो दूरदराज गांवों में रहते हैं या किसी कारणवश सरकारी दफ्तरों तक नहीं पहुंच पाते.