menu-icon
India Daily

पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर पंजाब के गैंगस्टरों को करते थे सप्लाई, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार, 7 पिस्तौल बरामद

यह नेटवर्क सीमावर्ती गांवों से संचालित हो रहा था और पंजाब के गैंगस्टरों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा था. इस मामले में अमृतसर के पीएस छेहरटा में आर्म्स एक्ट के तहत एक FIR दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Amritsar police arrest 4 in cross-border smuggling case, recover 7 pistols

खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशनअमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक त्वरित और खुफिया आधारित कार्रवाई में सीमा पार हथियार तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने सात पिस्तौलें बरामद की हैं, जिनमें PX5 9mm, Glock 9mm और .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं. यह कार्रवाई पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

पाकिस्तान से जुड़े है तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ संबंध पाए गए हैं. ये लोग भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अवैध हथियारों की खेप प्राप्त करते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क सीमावर्ती गांवों से संचालित हो रहा था और पंजाब के गैंगस्टरों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा था. इस मामले में अमृतसर के पीएस छेहरटा में आर्म्स एक्ट के तहत एक FIR दर्ज की गई है.

तस्करी नेटवर्क का खुलासा

पुलिस अब इस नेटवर्क के पूरे तंत्र और इसके अन्य संबंधों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा, "पंजाब पुलिस सीमा पार हथियार तस्करी के सिंडिकेट को ध्वस्त करने और राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है." इस कार्रवाई से न केवल अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगेगी, बल्कि पंजाब में अपराध को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी.