menu-icon
India Daily

Baaz Sran Arrested: 10 सालों से छिपता फिर रहा था बाज सरन, NCB ने भगोड़े पंजाबी सिंगर को किया गिरफ्तार

Baaz Sran Arrested: पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ बाज सरन को आखिरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है. 36.150 किलोग्राम अफीम की तस्करी से जुड़े एक मामले में 2016 से भगोड़ा घोषित यह सिंगर अपनी पहचान और ठिकाना बदलकर फरार था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Baaz Sran Arrested
Courtesy: Social Media

Baaz Sran Arrested: लगभग एक दशक तक कानून की आंखों में धूल झोंकने वाले पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ बाज सरन को आखिरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है. 2016 से भगोड़ा घोषित यह सिंगर 36.150 किलोग्राम अफीम की तस्करी से जुड़े एक मामले में अपनी पहचान और ठिकाना बदलकर फरार था. एनसीबी की चंडीगढ़ यूनिट ने 6 अगस्त, 2025 को इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसे ड्रग माफिया के खिलाफ एक बड़ा कामयाबि मानी जा रही है. 

2015 में हरियाणा में एनसीबी ने जगसीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज सरन के खिलाफ 36.150 किलोग्राम अफीम की बरामदगी की थी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाज सरन फरार हो गया था. 

36 किलो अफीम मामले का खुलासा

2016 में मोहाली की एक अदालत ने पंजाबी गायक बाज सरन को भगोड़ा घोषित कर दिया था. तब से वह लगातार अपनी पहचान और स्थान बदलकर जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था. मई 2025 में एनसीबी ने उसकी तलाश तेज की और प्रमुख समाचार पत्रों में उसकी तस्वीरें और विवरण प्रकाशित किए. साथ ही, उसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई. इस अभियान के परिणामस्वरूप, एनसीबी को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसे चंडीगढ़ में धर दबोचा गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BAAZ SRAN 🎵 (@baazsranofficial)

फरारी में बना सोशल मीडिया स्टार

गौर करने वाली बात है कि फरारी के बाद जगसीर सिंह ने ‘बाज सरन’ के नाम से अपनी नई पहचान बनाई और पंजाबी गानों से अपनी नई पहचान बनाई. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके गाने लोडेड यार, असला और गल नी बानी काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर उनके 33,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. बाज सरन ने पंजाब की एक मशहूर महिला सिंगर के साथ भी कई गाने शूट किए, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी. यह फैक्ट कि एक भगोड़ा अपराधी सोशल मीडिया पर गायक के रूप में प्रसिद्धि हासिल कर सका, जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ा सवाल है.

एनसीबी अब यह जांच कर रही है कि क्या बाज सरन ने ड्रग्स से कमाए गए पैसे को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में निवेश किया. सूत्रों के मुताबिक, इस गिरफ्तारी के बाद कई दूसरे पंजाबी सिंगर भी एनसीबी के रडार पर हैं. एजेंसी का मानना है कि बाज सरन से पूछताछ में ड्रग नेटवर्क से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.