Ludhiana West Bypoll: पंजाब की लुधियान वेस्ट सीट पर चुनाव होना बाकी है. इस बीच वेस्ट उपचुनाव के नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) में उत्साह का माहौल है.। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संभावित जीत को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा विजयी होते हैं, तो उनकी मंत्रिमंडल में एंट्री लगभग तय है. संजीव अरोड़ा को न केवल मंत्री बनाया जा सकता है, बल्कि उन्हें महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि संजीव अरोड़ा के साथ-साथ एक अन्य विधायक को भी मंत्रिम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा 25 से 28 जून के बीच होने की संभावना है. इस विस्तार में आम आदमी पार्टी नए चेहरों को मौका देने के साथ मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
दोआबा क्षेत्र को मिलेगा प्रतिनिधित्वि
दोआबा क्षेत्र से कैबिनेट में प्रतिनिधित्व की चर्चा ने भी जोर पकड़ा है. जहां पहले बलकार सिंह दोआबा से मंत्री थे, लेकिन विवादों के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा. ऐसे में अब एक बार फिर दोआबा से किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल करने की योजना है. बता दें कि, यह कदम दोआबा के राजनैतिक महत्व को और मजबूत करेगा.
विभागों में फेरबदल की तैयारी
मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ विभागों में भी बड़े बदलाव की संभावना है. ऐसे में तीन से चार मंत्रियों के पोर्टफोलियो में फेरबदल हो सकता है. जहां नए मंत्रियों को शिक्षा, स्वास्थ्य या बुनियादी ढांचे जैसे अहम विभाग सौंपे जा सकते हैं. इस बदलाव का उद्देश्य पंजाब सरकार की कार्यक्षमता को और बेहतर करना है.
संजीव अरोड़ा पर टिकीं नजरें
बताया जा रहा है कि, यदि संजीव अरोड़ा उपचुनाव में जीत हासिल करते हैं, तो उन्हें प्रभावशाली विभागों की जिम्मेदारी मिलने की पूरी संभावना है. ऐसे में आम आदमी पार्टी का मानना है कि इससे सरकार की छवि और कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा.