Jaish commander Masood Ilyas Kashmiri: जैश-ए-मुहम्मद (JeM) कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस वीडियो में इलियास को यह कहते सुना जा सकता है कि मुनीर ने अपने शीर्ष अधिकारियों को भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश दिया था.
मसूद इलियास कश्मीरी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना मुख्यालय द्वारा वरिष्ठ कमांडरों को निर्देश दिया गया था कि वे मारे गए लोगों का सैन्य प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान करें. वायरल हो रहे वीडियो में कश्मीरी को यह कहते सुना जा सकता है कि 'GHQ ने निर्देश दिया कि शहीदों को अंतिम सलामी दी जाए. मुनीर द्वारा कोर कमांडरों को आदेश दिया कि वे जनाजे में वर्दी पहनकर शामिल हों.'
कश्मीरी की और वीडियो वायरल हुई, जिसमें उसे यह पुष्टि करते हुए सुना जा सकता है कि दिल्ली और मुंबई समते भारत के अन्य हिस्सों में हुए हमले में मसूद अजहर की संलिपत्ता थी. वह उर्दू में आगे कहते हैं कि दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूटकर और दुश्मनों की गिरफ़्त से छूटकर, जब अमीर-उल-मुजाहिदीन मौलाना मसूद अज़हर पाकिस्तान आया, तो बालाकोट की धरती ने ही उसे दिल्ली और मुंबई में अपने मिशन और अपने मकसद को आगे बढ़ाने की ताकत दी. इस धरती का हर कण उसका ऋणी है. वहीं उसने यह भी स्वीकार किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में मसूद अजहर परिवार पूरी तरह से तबाह हो चुका. उन्होंने इस हमले को याद करते हुए कहा कि 'आतंकवाद को गले लगाते हुए, हमने इस देश की सीमाओं की रक्षा के लिए दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ाई लड़ी. अपना सब कुछ कुर्बान करने के बाद बहावलपुर में 7 मई को भारतीय सेना ने मौलाना मसूद अज़हर के परिवार को तहस-नहस कर दिया.'
🚨🚨🚨 Exclusive:
— OsintTV 📺 (@OsintTV) September 16, 2025
DG ISPR asked for linkage between Bhawalpur and Jaish-e-Muhammad
His partner in terror Jaish commander Ilyas Kashmiri confirms: "GHQ (Pakistan Army chief) ordered his Generals to attend funerals of terrorists eliminated in Bahawalpur Jaish camp during… pic.twitter.com/MzA4KmYKxu
भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई के तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस दौरान आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए गए. जिसमें नौ आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए. इसी हमले में मसूद अजहर का परिवार भी बुरी तरह से बर्बाद हो गया. इस बात की जानकारी खुद जैश-ए-मुहम्मद कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.