menu-icon
India Daily

पंजाब स्कूलों में इस महीने शुरू होंगे बाईमंथली टेस्ट, नया शेड्यूल हुआ जारी; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Punjab News: राज्य काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), पंजाब ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बाईमंथली टेस्ट-1 आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab School Holiday
Courtesy: Pinterest

Punjab School Holiday: पंजाब के स्कूलों में इस समय गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है! राज्य काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), पंजाब ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बाईमंथली टेस्ट-1 आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. यह टेस्ट 10 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन मोड में होंगे.

कक्षा 6 से 8 तक: पंजाबी, इंग्लिश, और मैथ्स विषयों का टेस्ट उन टॉपिक्स पर बेस्ड होगा जो जुलाई में मिशन समर्थ योजना के तहत पढ़ाए जाएंगे. अन्य विषयों का टेस्ट अप्रैल और मई के सिलेबस से लिया जाएगा.

कक्षा 9 से 12 तक

यह बाईमंथली टेस्ट केवल अप्रैल और मई के सिलेबस पर बेस्ड होंगे.

एग्जाम सिस्टम

  • हर टेस्ट का कुल अंक 20 होगा.
  • प्रश्न पत्र संबंधित विषय के अध्यापक द्वारा तैयार किया जाएगा.
  • टेस्ट हर सब्जेक्ट के निर्धारित पीरियड के दौरान ही लिया जाएगा.
  • कक्षा 6 से 8 तक मिशन समर्थ के लिए निर्धारित पीरियड्स के दौरान कोई टेस्ट नहीं लिया जाएगा.

रिजल्ट और रिकॉर्ड

आंसर की जांच करने के बाद, 10 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित करना जरूरी होगा.
सभी रिजल्टऔर आंसर की का रिकॉर्ड विषयवार, कक्षावार और विद्यार्थीवार रखा जाएगा.

स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि टेस्ट समय पर आयोजित हों और सभी रिकॉर्ड ठीक से बनाए रखें. इस बदलाव से छात्रों के लिए एक सुव्यवस्थित और प्रभावी मूल्यांकन प्रणाली तैयार की जा रही है.