Punjab School Holiday: पंजाब के स्कूलों में इस समय गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है! राज्य काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), पंजाब ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए बाईमंथली टेस्ट-1 आयोजित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. यह टेस्ट 10 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन मोड में होंगे.
कक्षा 6 से 8 तक: पंजाबी, इंग्लिश, और मैथ्स विषयों का टेस्ट उन टॉपिक्स पर बेस्ड होगा जो जुलाई में मिशन समर्थ योजना के तहत पढ़ाए जाएंगे. अन्य विषयों का टेस्ट अप्रैल और मई के सिलेबस से लिया जाएगा.
यह बाईमंथली टेस्ट केवल अप्रैल और मई के सिलेबस पर बेस्ड होंगे.
आंसर की जांच करने के बाद, 10 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित करना जरूरी होगा.
सभी रिजल्टऔर आंसर की का रिकॉर्ड विषयवार, कक्षावार और विद्यार्थीवार रखा जाएगा.
स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि टेस्ट समय पर आयोजित हों और सभी रिकॉर्ड ठीक से बनाए रखें. इस बदलाव से छात्रों के लिए एक सुव्यवस्थित और प्रभावी मूल्यांकन प्रणाली तैयार की जा रही है.