menu-icon
India Daily

मनसे नेता के दारुबाज बेटे पर पुलिस का शिकंजा, शर्टलेस होकर महिला से गाली-गलौज का वीडियो हुआ था वारयल

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को मुंबई पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mumbai
Courtesy: x

Rahil Shaikh Video: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख को मुंबई पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद की गई, जिसमें राहिल को अंधेरी पश्चिम में एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते हुए दिखाया गया है. यह घटना सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन गई है और मनसे की छवि पर सवाल उठा रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना तब शुरू हुई जब अंधेरी पश्चिम में राहिल शेख की कार का एक महिला की कार से मामूली टक्कर हो गई. वायरल वीडियो में राहिल को शर्टलेस अवस्था में महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए देखा गया. पीड़ित महिला की पहचान राजश्री मोरे के रूप में हुई है. वीडियो में राहिल कथित तौर पर अपने पिता के राजनीतिक प्रभाव का हवाला देते हुए महिला को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ उकसाईं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

अंबोली पुलिस स्टेशन में राहिल शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है. पुलिस ने राहिल को हिरासत में ले लिया और उसकी मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. इसके साथ ही, घटना में शामिल उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शर्टलेस युवक एक महिला को गाली देता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी पहचान राजश्री मोरे के रूप में हुई है. उसकी कार से कथित तौर पर उसकी कार टकरा गई थी. उसकी पहचान राहिल शेख के रूप में हुई है, जो एमएनएस नेता जावेद शेख का बेटा होने का दावा करता है."

राजनीतिक विवाद और आरोप

इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने इस वीडियो को साझा करते हुए मनसे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "शराब के नशे में चूर. अर्धनग्न. मनसे नेता का बेटा मराठी बोलने वाली महिला को गालियाँ दे रहा था. ऊपर से अपने पिता के प्रभाव का दिखावा कर रहा था. मराठी अस्मिता की रक्षा का दावा करने वालों का असली चेहरा देखिए. क्या मनसे वाले इन्हीं मुसलमानों के दबाव में हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं?" उनके इस बयान ने मनसे की छवि को और नुकसान पहुँचाया है.