Ludhiana By Poll Result: पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी है. पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण आशु को 10,000 से अधिक मतों के अंतर से शिकस्त दी. इस जीत ने AAP के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
उपचुनाव की मतगणना शुरू होते ही संजीव अरोड़ा ने अपनी रणनीति के दम पर शुरुआती बढ़त बना ली. भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अरोड़ा को कुल 35,179 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत भूषण आशु को 24,525 वोटों पर संतोष करना पड़ा. मतगणना के प्रत्येक चरण में अरोड़ा की बढ़त और मजबूत होती गई, जिसने उनकी जीत को सुनिश्चित कर दिया.
#WATCH | AAP's Sanjeev Arora wins the Ludhiana West (Punjab) Assembly by-election. He says, "I congratulate the people of Ludhiana. I thank the entire party, its volunteers, workers, the CM and National Convenor Kejriwal ji. I congratulate the party on this victory." https://t.co/8f3W7JNQ0f pic.twitter.com/0HAn3TDqaD
— ANI (@ANI) June 23, 2025
AAP की जीत का जश्न
संजीव अरोड़ा की इस शानदार जीत के बाद लुधियाना पश्चिम में उत्सव का माहौल है. AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. पार्टी समर्थकों को “आम आदमी पार्टी जिंदाबाद” और “संजीव अरोड़ा जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए देखा गया. यह जीत AAP के लिए न केवल एक राजनीतिक उपलब्धि है, बल्कि पंजाब में उनकी लोकप्रियता का भी प्रतीक है. “संजीव अरोड़ा के लुधियाना पश्चिम सीट पर जीत दर्ज करने के बाद ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के वितरण के साथ जश्न शुरू हो गया है.
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਤੋਂ @MP_SanjeevArora ਜੀ ਜਿੱਤ ਦੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ‘ਚ ਜਸ਼ਨ ਮਨਾ ਰਹੇ 'ਆਪ’ ਦੇ ਵਲੰਟੀਅਰ ਅਤੇ ਸਮਰਥਕ! pic.twitter.com/6yHIvOoAYv
— AAP Punjab (@AAPPunjab) June 23, 2025
लुधियाना पश्चिम में AAP की मजबूत स्थिति
यह जीत AAP के लिए पंजाब में अपनी सियासी जमीन को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है. संजीव अरोड़ा की मेहनत और पार्टी की जन-केंद्रित नीतियों ने मतदाताओं का विश्वास जीता. यह परिणाम यह भी दर्शाता है कि लुधियाना पश्चिम के लोग AAP के विकास और सुशासन के एजेंडे पर भरोसा जता रहे हैं.