Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में इस बार मॉनसून ने पूरी ताकत दिखाई है और बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों में बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अब तक सामान्य से 74% अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश के पास एक्टिव है, जिसके कारण आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा, लेकिन तब तक मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
आज के लिए मौसम विभाग ने ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और रीवा जैसे शहरों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और जबलपुर में 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
IMD ने ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग जैसे इलाकों में रेड अलर्ट की घोषणा कर दी है. वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना और छतरपुर के इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश के 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इनमें ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा शामिल हैं. नर्मदा, चंबल और बेतवा जैसी नदियां खतरे के निशान के करीब हैं, और कई डैम ओवरफ्लो की स्थिति में हैं. स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है.