Tragic Road Accident In Rewa: गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पर पलटा ट्रक, 4 की मौके पर मौत
Rewa Road Accident: एक ट्रक जो सीमेंट से भरे पिलर लेकर जा रहा था, वह अनियंत्रित होकर एक ऑटो पर पलट गया जिसमें 8 लोग सवार थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.

Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल को झकझोर कर देने वाला सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पर सीमेंट से भरा पिलर लदा ट्रक पलट गया. यह दुर्घटना सोहागी घाटी के पास नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार सुबह घटी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और दो मासूम बच्चे शामिल हैं.
मौजूदा लोगों के अनुसार, ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था. तभी सोहागी घाटी के एक मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने चल रही ऑटो पर सीधा पलट गया. ट्रक में भारी सीमेंट पिलर लदा हुआ था, जो पलटते ही ऑटो में बैठे लोगों को कुचलता चला गया.
गंगा स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
हादसे में मारे गए सभी लोग मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र के रहने वाले थे. ये सभी प्रयागराज में गंगा स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे. ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे. बाकी घायल लोगों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस और राहत दल ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया, 'अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल पहुंचाया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे की जांच जारी है.'
सोहागी घाटी: हादसों का अड्डा
गौरतलब है कि सोहागी घाटी कई तीखे और खतरनाक मोड़ों के लिए जानी जाती है. यहां पहले भी कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, बार-बार चेतावनियों के बावजूद इस इलाके में सुरक्षा उपाय न के बराबर हैं, जो लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं.
Also Read
- मेघालय से कफन में लिपटा लौटा राजा रघुवंशी का शव, नम हुई पूरे मोहल्ले की आंखें; दहाड़ें मारकर रोई मां
- रिजल्ट आते ही घर में पसरा मातम, नंबर देख NEET के छात्र ने पिता के बंदूक से ही खुद को मार ली गोली
- Madhya Pradesh Mystery Beast: मध्य प्रदेश में रहस्यमयी जानवर का कहर, अब तक 6 की मौत; गांव में दहशत का माहौल