menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh Mystery Beast: मध्य प्रदेश में रहस्यमयी जानवर का कहर, अब तक 6 की मौत; गांव में दहशत का माहौल

Madhya Pradesh Mystery Beast: बारवानी जिले के लिम्बाई गांव में मौतों की घटना ने हमलावर जानवर की पहचान को रहस्यमय बना दिया है. स्थानीय ग्रामीण और वन विभाग अभी तक हमला करने वाले जानवर की पहचान नहीं कर पाए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Madhya Pradesh Mystery Beast
Courtesy: social media

Madhya Pradesh Mystery Beast: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के लिंबई गांव में एक अजीबोगरीब और खौफनाक घटना ने लोगों को सहमा दिया है. 5 मई को एक रहस्यमयी जानवर ने गांव के 18 लोगों पर हमला कर दिया. तब से अब तक इस हमले में घायल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया है.

गांव वालों और वन विभाग दोनों को अब तक यह समझ नहीं आ रहा है कि हमला करने वाला जानवर आखिर है कौन. ग्रामीणों को शक है कि यह जानवर कोई लकड़बग्घा (हाइना) हो सकता है, लेकिन वन विभाग को कोई पंजे के निशान या ठोस सुराग नहीं मिले हैं जिससे इसकी पुष्टि हो सके.

गुस्साए ग्रामीणों का मार्च

गांव में जैसे-जैसे मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है, लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है. हाल ही में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद, ग्रामीण 9 किलोमीटर पैदल चलकर वन विभाग के दफ्तर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने स्वास्थ्य और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.

‘जीवन ठप हो गया है’ – ग्रामीणों की व्यथा

एक स्थानीय निवासी ने कहा, 'वन विभाग की निष्क्रियता के कारण हम खेतों में नहीं जा सकते. अकेले बाहर निकलने में डर लगता है और न ही कोई CCTV लगा है.'
एक अन्य ग्रामीण अरुण जामरे ने कहा, 'स्वास्थ्य विभाग ने 25 मई के बाद ही जागना शुरू किया. क्या वे लोगों की मौत का इंतजार कर रहे थे?'

सरकारी जवाब और बचाव

वन विभाग का कहना है कि उन्होंने गांव के 4 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन अब तक किसी जानवर का कोई निशान नहीं मिला है. उन्होंने ग्रामीणों को अकेले बाहर न जाने की सलाह दी है और कहा है कि सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं.

राजपुर मेडिकल अधिकारी देवेंद्र रोमड़े ने बताया कि सभी मरीजों का उचित इलाज किया गया और जिन्हें जरूरत थी, उन्हें बड़वानी रेफर किया गया. सरकार ने मुआवज़ा देने की बात भी कही है. गांव में दहशत कायम है और हमलावर जानवर की पहचान अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि अब ठोस कार्रवाई हो, ताकि और जानें न जाएं.