Raja murder case: इंदौर से मेघालय तक फैले इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है. राजा रघुवंशी की मौत के रहस्य से अब पर्दा हटता नजर आ रहा है, क्योंकि आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे के साथ रिश्ते की बात मानी, बल्कि राजा की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने की बात भी स्वीकार कर ली है.
मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें क्राइम सीन से जुड़े पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं और सोनम व राज की कबूलनामे के बाद केस और भी मजबूत हो गया है. राजा के परिवार की नार्को टेस्ट की मांग को पुलिस ने खारिज कर दिया है, ये कहते हुए कि टेस्ट की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि आरोपी अपना अपराध पहले ही स्वीकार कर चुके हैं.
जांच के दौरान सामने आया कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के बीच रिलेशनशिप था. इसी रिश्ते को बचाने और रास्ते से राजा रघुवंशी को हटाने के लिए इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया गया.
मेघालय पुलिस ने बताया कि क्राइम सीन की दोबारा जांच (रिकंस्ट्रक्शन) कराई गई, जिसमें दोनों आरोपियों ने घटनास्थल पर जाकर बताया कि उन्होंने क्या और कैसे किया.
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने नार्को एनालिसिस को गैर-मान्य ठहराया है, और चूंकि इस केस में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, इसलिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं रही.
पुलिस अब केस से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों और परिस्थितियों की जांच कर रही है, ताकि कोर्ट में एक ठोस चार्जशीट पेश की जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके.