मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आए एक छोटे से वीडियो ने राजनीति और समाज दोनों में बड़ी बहस छेड़ दी है. इस वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ विधायक देवेंद्र कुमार जैन को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया के पैर छूते देखा जा सकता है. उम्र और राजनीतिक अनुभव के लिहाज से दोनों के बीच बड़ा अंतर है, इसी वजह से यह दृश्य लोगों को चौंकाने वाला लगा और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
बताया जा रहा है कि यह 11 सेकंड का वीडियो 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम का है, जो शिवपुरी जिला स्टेडियम में आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया बतौर अतिथि पहुंचे थे. इसी दिन विधायक देवेंद्र जैन का जन्मदिन भी था, जिसे मंच पर केक काटकर मनाया गया.
This man is 70 year old BJP MLA from Madhya Pradesh, Devendra Jain.
But he is bowing down & touching the feet of this 29 year old boy.
Only because he is the son of Union Minister Jyotiraditya Scindia. Sanskar of BJP 🤡pic.twitter.com/suFK0Y3pze— Ankit Mayank (@mr_mayank) January 8, 2026Also Read
वीडियो में साफ दिखता है कि देवेंद्र जैन केक काटते हैं और उनके पास खड़े महानआर्यमन सिंधिया तालियां बजाते हैं. इसके तुरंत बाद देवेंद्र जैन अचानक झुककर महानआर्यमन के पैर छू लेते हैं. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पल मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति में सम्मान और विनम्रता से जोड़कर देखा. उनका कहना है कि सम्मान उम्र से नहीं, पद और भावना से जुड़ा होता है. वहीं, कई यूजर्स ने इसे राजनीतिक दबाव और वंशवाद का उदाहरण बताया.
आलोचकों का कहना है कि एक ऐसा विधायक जो तीन दशक से ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय है, उसका एक युवा नेता के पैर छूना सामान्य नहीं लगता. लोगों ने सवाल उठाया कि क्या राजनीति में रसूख और पारिवारिक पहचान अनुभव से ज्यादा अहम हो गई है.