menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर नहीं! इस खिलाड़ी को वनडे में कप्तान बनाना चाहते हैं अजीत अगरकर

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर श्रेयस अय्यर भारत की वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी रेस में शामिल हो गए हैं. हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल को भविष्य में वनडे का कप्तान बनाना चाहते हैं.

Ajit Agarkar Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों कप्तानी को लेकर चर्चा जोरों पर है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभाल रहे हैं, और वनडे में अभी भी रोहित शर्मा कप्तान हैं. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति वनडे क्रिकेट में भी शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने की योजना बना रही है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयन समिति यह चाहती है कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखने की बजाय एक ही खिलाड़ी को ज्यादा जिम्मेदारी दी जाए. ऐसे में 25 साल के शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपने की योजना है. अगर ऐसा होता है, तो गिल टेस्ट और वनडे, दोनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान होंगे.

रोहित शर्मा का वनडे भविष्य

2027 वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर हैऔर उस समय तक रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में चयन समिति को लगता है कि रोहित की फॉर्म और फिटनेस विश्व कप तक बरकरार रहेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है. इसलिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तानी देने की बात चल रही है.

रोहित शर्मा ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने साफ किया था कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. BCCI ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि रोहित वनडे में कप्तानी करते रहेंगे. लेकिन अब खबरें हैं कि चयन समिति ने रोहित के साथ उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं की है.

BCCI को लगा चैंपियंस ट्रॉफी के संन्यास लेंगे रोहित

एक BCCI अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कई लोगों को लगता था कि रोहित 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे. हालांकि, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता. भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता था.