राजा रघुवंशी हत्याकांड में मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने अब इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक हालिया फोन कॉल लीक से इस हत्याकांड में सोनम रघुवंशी के पूरे परिवार की भूमिका पर संदेह पैदा होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई में मेघालय में हनीमून के दौरान व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी. मेघालय पुलिस के अनुसार, हत्या में राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपी शामिल थे.
विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम जेल में रहते हुए भी अपने परिवार के संपर्क में थी. उन्होंने कहा, “परिवार ने दावा किया था कि उनका सोनम से कोई संपर्क नहीं है, लेकिन अब सामने आया है कि सोनम ने चार से पांच बार बात की है. मुझे लगता है कि सोनम और उसके भाई गोविंद के बीच पिछले चार हफ्तों से बातचीत हो रही है.”
विपिन ने आरोप लगाया कि पुलिस की जांच में कई खामियां हैं, जिसकी वजह से सह-अभियुक्तों को जल्दी जमानत मिल गई. उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग का हवाला दिया जिसमें एक पुलिस अधिकारी सोनम के परिवार से जेल में बातचीत की पुष्टि करता है.
इस मामले में पहले भी कई आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं. हाल ही में कोर्ट ऑफ फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, मेघालय ने सिलॉम जेम्स को जमानत दी. जेम्स के घर से राजा रघुवंशी की सोने की चेन बरामद की गई थी. इसी तरह, लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहीरवा को भी 13 जुलाई को जमानत मिल चुकी है. इन पर इंदौर स्थित फ्लैट में सबूत मिटाने और जांच में बाधा पहुंचाने के आरोप हैं.
हालांकि, सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. इस हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों में आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को वे हनीमून पर निकले थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए और 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग के सोहरा क्षेत्र की एक खाई से बरामद हुआ.
विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि सोनम के भाई गोविंद का राजा के अंतिम संस्कार में शामिल होना केवल एक दिखावा था. उन्होंने सोनम को फांसी की सजा देने की भी मांग की.