menu-icon
India Daily

श्री कृष्णा नाम से ठेला खोलकर बेच रहा था नॉनवेज बिरयानी लोगों ने करवाई उठक-बैठक, भगवान से माफी मंगवाने का वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को भगवान के नाम पर बिरयानी बेचने पर सार्वजनिक रूप से सजा दी गई. यह मामला महाराजपुर इलाके का है, जहां एक ठेले पर लिखा था 'कृष्णा बिरयानी'. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chhatarpur Viral Video
Courtesy: X

Chhatarpur Viral Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को भगवान के नाम पर बिरयानी बेचने पर सार्वजनिक रूप से सजा दी गई. यह मामला महाराजपुर इलाके का है, जहां एक ठेले पर लिखा था 'कृष्णा बिरयानी'. 

जब लोगों की नजर इस नाम पर पड़ी तो कई लोगों ने आपत्ति जताई. कुछ ही देर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और उन्होंने ठेले वाले से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी. उनका कहना था कि किसी भगवान के नाम पर नॉनवेज खाना, खासकर बिरयानी, बेचना धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.

जबरन करवाई उठक-बैठक

ठेले वाले से जबरन उठक-बैठक करवाई गई और उससे माफी मंगवाई गई. उसने हाथ जोड़कर कहा कि वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा और दुकान का नाम बदलने का भी वादा किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ उसे घेरकर उठक-बैठक करवा रही है.

ठेले वाले का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उसने बताया कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि दुकान का नाम किसी की भावना को ठेस पहुंचा सकता है. वह केवल व्यापार कर रहा था और उसका उद्देश्य किसी की धार्मिक आस्था का अपमान करना नहीं था.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे धार्मिक चेतना का जागरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे मजबूरी में की गई सार्वजनिक बेइज्जती मान रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन यह घटना एक बार फिर धार्मिक भावनाओं और व्यापारिक स्वतंत्रता के टकराव पर सवाल खड़े कर रही है.