
इंदौर के नाम हुआ स्वच्छता का महारिकॉर्ड, जानें दूसरा कौन?
Kuldeep Sharma
2025/07/17 14:07:22 IST

राष्ट्रपति ने दिया पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को यह पुरस्कार विज्ञान भवन, दिल्ली में प्रदान किया.
Credit: web
स्वच्छता सर्वेक्षण में 4500+ शहरों की रैंकिंग
10 पैमानों और 54 संकेतकों पर किया गया मूल्यांकन.

सूरत रहा दूसरे स्थान पर
देश का दूसरा सबसे साफ शहर बना गुजरात का 'सूरत'
Credit: web
तीसरे स्थान पर रही नवी मुंबई
देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर 'नवी मुंबई'
Credit: web
'स्वच्छ भारत मिशन' का बड़ा लक्ष्य
इस मिशन का उद्देश्य है नागरिक भागीदारी बढ़ाकर शहरों को रहने लायक बनाना.
Credit: web
स्वच्छता में इंदौर की सफलता का राज क्या है?
ठोस कचरा प्रबंधन, सख्त नियम और नागरिक जागरूकता इंदौर की सफलता के स्तंभ हैं.
Credit: web
जनभागीदारी से बनी मिसाल
इंदौर में आम लोग भी स्वच्छता अभियान का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
Credit: web
हर साल बेहतर होते सर्वेक्षण के मापदंड
2024-25 के लिए 10 मानक और 54 संकेतकों के तहत स्मार्ट मूल्यांकन किया गया.
Credit: web
स्वच्छता में भी बना ब्रांड ‘इंदौर’
अब इंदौर सिर्फ स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्वच्छता का भी ब्रांड बन चुका है.
Credit: web