menu-icon
India Daily

'मेरी बेटी बेगुनाह है...पुलिस ध्यान भटका रही है', राजा मर्डर केस में सोनम के पिता का बड़ा दावा

राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है. अब सोनम के माता-पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Raja Raghuvanshi Murder Case
Courtesy: X

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है. जहां मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं अब सोनम के माता-पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है.

मीडिया से बातचीत में सोनम के पिता ने दावा किया कि मेघालय पुलिस ने बीच में एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ दी है ताकि असली साजिश से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा, 'अगर CBI जांच होती है, तो पूरा थाना जेल जाएगा, मैं गारंटी से कहता हूं.' उनका कहना है कि पुलिस के पास जो सबूत हैं, वो एकतरफा हैं और जांच से पहले ही मीडिया में लीक कर दिए गए हैं.

'जब तक जिंदा हूं...'

सोनम के पिता ने कहा, 'जब तक CBI जांच नहीं होगी और जो अफसर इसमें शामिल हैं वो जेल नहीं जाएंगे, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है. वो इस तरह की हरकत नहीं कर सकती.'  सोनम की मां संगीता ने कहा, 'धन्यवाद कि बेटी मिल गई, पर राजा के कातिल का भी पता लगाना जरूरी है. दुख भी है, राहत भी है. अब आगे क्या होगा, यही सोच रहे हैं. सच क्या है, वो तो जांच से ही पता चलेगा.'

इंदौर से मेघालय और फिर तक फैला मामला

11 मई को इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए, लेकिन दो दिन बाद ही दोनों से संपर्क टूट गया. परिवार ने पुलिस में शिकायत की और खोजबीन शुरू हुई. 2 जून को राजा का शव गहरी खाई से बरामद हुआ और सोनम लापता बताई गई.

कैसे पकड़ी गई सोनम?

घटना के बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे वाले ने पुलिस को कॉल किया और बताया कि एक लड़की (सोनम) उसके ढाबे पर आई है. सोनम ने ढाबे वाले के फोन से अपने भाई को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह गाजीपुर में है. इसके बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और सोनम को नंदगंज में पकड़ लिया गया. साथ में तीन और आरोपी भी गिरफ्तार हुए.