menu-icon
India Daily

OMG! बच्चे की आइसक्रीम से निकली छिपकली, आधी खा चुका था मासूम; अस्पताल में भर्ती

पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक 7 साल के बच्चे की आइसक्रीम से छिपकली निकल आई. ये दिल दहला देने वाली घटना सुंदर नगर की है, जहां एक रेहड़ी वाले से बच्चे ने 20 रुपए में दो चॉको बार कुल्फी खरीदी थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lizard Found In Icecream
Courtesy: Pinterest

Lizard Found In Icecream: पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक 7 साल के बच्चे की आइसक्रीम से छिपकली निकल आई. ये दिल दहला देने वाली घटना सुंदर नगर की है, जहां एक रेहड़ी वाले से बच्चे ने 20 रुपए में दो चॉको बार कुल्फी खरीदी थी. आइसक्रीम खाते वक्त अचानक कटोरी में छिपकली देखकर बच्चा घबरा गया और तुरंत अपनी दादी को बताया.

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्चा छिपकली देखने से पहले आइसक्रीम का आधा हिस्सा खा चुका था. यह देखते हुए कि उसकी तबीयत न बिगड़ जाए, परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है, लेकिन परिजन और स्थानीय लोग अभी भी सदमे में हैं.

'मैंने नहीं बनाई...'

घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने आइसक्रीम बेचने वाले विक्रेता को पकड़ लिया. उसने अपनी सफाई में कहा कि ये आइसक्रीम मिल्क बेल नामक ब्रांड की है और वो कंपनी से पैक होकर आती है, वह खुद कुछ नहीं करता. लेकिन लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. बच्चे की दादी ने विक्रेता से हाथ जोड़कर गुजारिश की कि वो मोहल्ले में आइसक्रीम बेचना बंद कर दे, लेकिन उसने बात नहीं मानी और बेचता रहा. इससे नाराज होकर लोगों ने उसे दोबारा पकड़ लिया और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी.

हेल्थ विभाग की जांच शुरू

अब इस पूरे मामले में हेल्थ विभाग ने जांच शुरू कर दी है. DHO (District Health Officer) ने कहा है कि आइसक्रीम के सैंपल आज ही लिए जाएंगे और लैब में भेजे जाएंगे ताकि पता लगाया जा सके कि छिपकली आइसक्रीम में कैसे पहुंची.