menu-icon
India Daily

मोहन यादव के घर जल्द बजेगी शहनाई, छोटे बेटे की हुई सगाई, जानें कौन हैं CM की छोटी बहू?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई का भव्य समारोह सोमवार को भोपाल में आयोजित हुआ.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Mohan Yadav Son Engagemen
Courtesy: X

Mohan Yadav Son Engagement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई का भव्य समारोह सोमवार को भोपाल में आयोजित हुआ. यह समारोह मुख्यमंत्री निवास पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सामाजिक मंच 'एक्स' पर अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव और खरगोन की डॉ. इशिता यादव की सगाई की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "बाबा श्री महाकाल, श्री गोपाल कृष्ण के आशीर्वाद और हमारे पूज्य माता-पिता के हार्दिक आशीर्वाद से हमारे लाडले बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई खरगोन के श्री दिनेश यादव की पुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ खुशी-खुशी संपन्न हुई.'' उन्होंने सभी शुभचिंतकों के प्रेम और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया. समारोह में धार्मिक अनुष्ठानों का पालन किया गया, जिसके बाद नवयुगल ने अंगूठियों का आदान-प्रदान कर अपने नए जीवन की शुरुआत की. इस अवसर पर माहौल खुशी और उत्साह से भरा हुआ था.

कौन हैं डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता?

डॉ. अभिमन्यु यादव ने सर्जरी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और वे एक प्रतिभाशाली चिकित्सक के साथ-साथ सक्रिय समाजसेवी भी हैं. उनकी मंगेतर डॉ. इशिता यादव, खरगोन जिले के सेल्दा गांव के दिनेश यादव (पटेल) की पुत्री हैं. इशिता एक प्रैक्टिसिंग एमबीबीएस डॉक्टर हैं और चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं. दोनों की जोड़ी को उनके समर्पण और प्रोफेशनल उत्कृष्टता के लिए सराहा जा रहा है.

समारोह में शामिल हुए गणमान्य

इस पारिवारिक आयोजन में दोनों परिवारों के रिश्तेदारों के अलावा राज्य सरकार के मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए. सभी ने नवयुगल को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "इस पवित्र और शुभ अवसर पर सभी बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया, तथा परिवार और मित्रों ने अपनी बधाई दी. हम सभी को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं."