Meghalaya Honeymoon Case: मेघालय में पिछले महीने अपने हनीमून के दौरान मारे गए राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने गुरुवार को सोनम रघुवंशी पर जांच को भटकाने और अपराध कबूल न करने का आरोप लगाया. उमा ने सोनम से सच्चाई बताने की मांग की है. उन्होंने कहा, “वह (सोनम) बहुत भटका रही है.
न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम रघुवंशी को पूरी सच्चाई बतानी चाहिए. उसे तब तक हिरासत में रखा जाना चाहिए, जब तक वह यह न बता दे कि उसने राजा की हत्या क्यों की.
VIDEO | Raja Raghuvanshi murder case: Victim's mother Uma says, "I was asked about Sonam's behaviour. I told them that she stayed here for four days and performed all the rituals. Once, she had also served a meal to Raja and prepared coffee for him. I just want to ask - why did… pic.twitter.com/CIpHuFRpqY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2025
मां का दर्द और सवाल
उमा रघुवंशी अपने बेटे को याद करते हुए भावुक हो गईं और बार-बार सवाल उठाया, “सोनम ने मेरे बेटे की हत्या क्यों करवाई?” उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “उसे, उसके दोस्तों और सभी करीबी लोगों से विस्तार से पूछताछ होनी चाहिए. मेरे बेटे का क्या दोष था, और उसने उसे क्यों मरवाया? मुझे तब तक चैन नहीं मिलेगा, जब तक मैं सोनम के मुंह से इसका जवाब न सुन लूं.”
हनीमून के दौरान गायब हुए थे राजा और सोनम
बीते 23 मई को राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. जहां 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला. वहीं, सोनम की तलाश जारी थी, जब वह 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में, हत्या स्थल से लगभग 1,200 किमी दूर, पुलिस के सामने सरेंडर कर दीं.
साजिश का कैसे हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर तीन अन्य लोगों आकाश ठाकुर, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को राजा की हत्या के लिए किराए पर लिया था. ये तीनों हत्यारे आपस में दोस्त हैं, और एक राज का रिश्तेदार है. यह साजिश शादी के महज दो सप्ताह बाद रची गई.
कोर्ट का क्या है फैसला
19 जून को शिलांग की जिला सत्र अदालत ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, जबकि अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.